Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Duleep Trophy Final: साउथ जोन पर बरसा इन दो गेंदबाजों का कहर, सेंट्रल जोन के आगे टेके घुटने

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:50 PM (IST)

    दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच बीसीसीआई के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस बेंगलुरु स्टेडियम में खेला जा रहा है। खिताबी मुकाबले में सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ जोन की टीम 150 रन भी नहीं बना पाई और 149 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में सेंट्रल जोन ने 50 रन बना लिए हैं।

    Hero Image
    कुमार कार्तिकेय और सारांश जैन ने मिलकर लिए कुल 9 विकेट। फोटो- PTI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में सेंट्रल जोन के सारांश जैन और कुमार कार्तिकेय ने कमाल की गेंदबाजी की है। दोनों ने मिलकर साउथ जोन को 149 रन पर समेट दिया। इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक सेंट्रल जोन ने बिना विकेट गंवाए 50 रन बना लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ जोन की टीम के लिए सर्वाधिक 31 रन तन्मय अग्रवाल ने बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके लगाए। इसके बाद 24 रन सलमान निजार ने बनाए। हालांकि, पहली पारी के दौरान सारांश जैन और कुमार कार्तिकेय ने सुर्खियां लूट ली। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 9 विकेट चटकाए।

    सारांश और कार्तिकेय ने मिलकर लिए 9 विकेट

    सारांश जैन और कुमार कार्तिकेय ने मिलकर साउथ जोन के बल्लेबाजों को खूलकर खेलने नहीं दिया। पूरी टीम दोनों के खिलाफ काफी संघर्ष करती हुई दिखी। सारांश जैन ने घातक गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला, जबकि 4 विकेट कुमार कार्तिकेय ने हासिल किए। वहीं, साउथ जोन का एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।

    इन बल्लेबाजों को बनाया शिकार

    सारांश जैन ने रिकी भुई, सलमान नजीर, आंद्रे सिद्धार्थ, अंकित शर्मा और एमडी निधीश को अपना शिकार किया था। वहीं, कुमार कार्तिकेय ने मोहित काले, समारण रविचंद्रन, मोहम्मद अजहरुद्दीन और गुरजपनीत सिंह को आउट किया। साउथ जोन की पहली पारी के जवाब में सेंट्रल जोन अच्छी पोजिशन में है।

    कंट्रोल में सेंट्रल जोन

    उनके बल्लेबाज दानिश मालिवार और कप्तान रजत पाटीदार अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। दानिश मालेवार और अक्षय वाडकर ने दिन का खेल खत्म होने तक क्रमशः 28 और 20 रन बनाकर नाबाद लौटे। सेंट्रल जोन ने बिना विकेट गंवाए 50 रन बना लिए हैं। सेंट्रल जोन खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Duleep Trophy Final 2025: युवाओं पर रहेगी नजर, साउथ और सेंट्रल जोन के बीच होगी टक्‍कर

    यह भी पढ़ें- Duleep Trophy Final 2025: चार बदलाव के साथ फाइनल में उतरेगी सेंट्रल जोन, साउथ जोन से होगा सामना