Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडेन मार्करम से छिनी कप्तानी? हेनरिक क्लासेन को मिली कमान; पाकिस्तान के खिलाफ अफ्रीका की T20 टीम का एलान

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 04:19 PM (IST)

    क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया। व्हाइट बॉल में टीम के रेगुलर कप्तान एडेन मार्करम टेस्ट सीरीज में व्यस्त होने के चलते टीम इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इनकी जगह हेनरिक क्लासेन को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं कगिसो रबाडा ट्रिस्टन स्टब्स और मार्को यानसन भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

    Hero Image
    पाकिस्तान के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का एलान। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एडेन मार्करम की गैर-हाजिरी में हेनरिक क्लासेन को आगामी पाकिस्तान के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। बुधवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टीम का एलान किया। एनरिक नॉर्खिया और तबरेज शम्सी की वापसी हुई है। वहीं, इस सीरीज में कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और मार्को यानसन खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, साउथ अफ्रीका श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके चलते टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। इसमें व्हाइट बॉल टीम के रेगुलर कप्तान एडेन मार्करम के साथ रबाडा, मार्को यानसन का नाम शामिल है। एडन मार्करम की अनुपस्थिति में स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को टीम का कप्तान बनाया गया है। क्लासेन की अगुआई में टीम में 10 दिसंबर से पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी20I मैच की सीरीज खेलेगी।

    टीम का हिस्सा नहीं सीनियर खिलाड़ी

    एक तरफ जहां टीम से कई सीनियर नदारद हैं तो वहीं, कुछ खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पहली बार एनरिक नॉर्खिया और तबरेज शम्सी टीम का हिस्सा होंगे। दोनों स्टार खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है। वहीं, उभरते हुए युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को भी टीम में शामिल किया गया है। नॉर्खिया और तबरेज की वापसी से कोच ने खुशी जाहिर की है।

    कोच ने की नॉर्खिया की तारीफ

    साउथ अफ्रीका के व्हाइट-बॉल हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा, एनरिक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनके पास बहुत अनुभव है, इसलिए बहुत ज्यादा पचास ओवर का क्रिकेट खेलना जरूरी नहीं है। उससे पहले, वह SA20 और इस सीरीज में बहुत सक्रिय रहेंगे। मैं खेल के दृष्टिकोण से उनके बारे में चिंतित नहीं हूं। वह कोई युवा क्रिकेटर नहीं हैं, वह अपने खेल को समझते हैं। अभी और तब के बीच उनके चुने जाने के लिए पर्याप्त क्रिकेट है।

    पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टी20 टीम

    हेनरिक क्लासेन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीत्जके, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिया, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी , एंडिले सिमलेन, रासी वैन डेर डुसेन।

    यह भी पढे़ं- श्रीलंका को 233 रन से हराकर साउथ अफ्रीका ने WTC प्वाइंट्स टेबल में किया बड़ा उलटफेर, भारत को हुआ फायदा

    यह भी पढे़ं- SA vs SL, 1st Test: 100 साल बाद टेस्ट में 14 ओवर से पहले ढेर हुई टीम, श्रीलंका 42 पर ऑलआउट