Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली अब 40 करोड़ के घर में रहेंगे, पुराने आशियाने को कहेंगे अलविदा

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Fri, 20 May 2022 08:04 PM (IST)

    सौरव गांगुली ने 40 करोड़ रुपये की लागत से महानगर के लोअर राउडन स्ट्रीट में नया घर खरीदा है। उन्होंने कहा अपना खुद का घर पाकर बहुत खुश हूं। कोलकाता के मध्य हिस्से में रहने से काफी सुविधा होगी

    Hero Image
    बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने नया घर खरीदा (एपी फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली 48 साल बाद कोलकाता के बेहला इलाके में स्थित अपना पैतृक घर छोड़कर नए आशियाने में रहने जा रहे हैं। सौरव ने 40 करोड़ रुपये की लागत से महानगर के लोअर राउडन स्ट्रीट में नया घर खरीदा है। उन्होंने कहा, 'अपना खुद का घर पाकर बहुत खुश हूं। कोलकाता के मध्य हिस्से में रहने से काफी सुविधा होगी, लेकिन सबसे मुश्किल उस जगह को छोड़ना है, जहां मैं 48 साल से रह रहा हूं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक सौरव का नया घर 23.6 कट्ठा जमीन पर है। सौरव ने यह संपत्ति अनुपमा बागड़ी, केशव दास बिनानी और निकुंज दास बिनानी नामक व्यवसायियों से खरीदी है। यह संपत्ति सौरव, उनकी मां निरुपा गांगुली, पत्नी डोना गांगुली और बेटी साना गांगुली के नाम पर है। लोअर राउडन स्ट्रीट कोलकाता के पाश इलाकों में से एक है और मध्य कोलकाता में है, जबकि बेहला कोलकाता के बिलकुल दक्षिणी छोर पर है।

    बेहला ट्रैफिक के लिहाज से भी बेहद व्यस्त इलाका है, जबकि लोअर राउडन स्ट्रीट में ट्रैफिक की उतनी समस्या नहीं है। इस बात को विशेष रूप से ध्यान में रखकर सौरव ने इस इलाके में घर खरीदा है क्योंकि विभिन्न कार्यों के लिए घर से आने-जाने में उन्हें काफी समय लग जाता था। इस बीच खबर है कि सौरव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन पद का चुनाव लड़ सकते हैं। वर्तमान चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल इसी साल नवंबर में पूरा होने जा रहा है। आपको बता दें कि सौरव गांगुली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रहे हैं और वो भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। गांगुली ने टीम इंडिया को विदेशी धरती पर जीतना सिखाया और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने कई नई ऊंचाईयां हासिल की थी।