Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sourav Ganguly: सौरव गांगुली का दूसरी बार कैब अध्यक्ष बनना लगभग तय, विरोध में नहीं उतरा कोई विरोधी

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 07:38 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बिना प्रतिद्वंद्विता दूसरी बार बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। उनके खिलाफ अभी तक किसी ने पर्चा नहीं दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर है। रविवार को सौरव गांगुली अपना पर्चा दाखिल करेंगे।

    Hero Image
    सौरव गांगुली का कैब अध्यक्ष बनना लगभग तय। फाइल फोटो

     राज्य ब्यूरो, जागरण कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बिना प्रतिद्वंद्विता दूसरी बार बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। मालूम हो कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक किसी ने सौरव के खिलाफ पर्चा नहीं भरा है और आगे भी इसकी संभावना न के बराबर दिख रही है। मालूम हो कि कैब की वार्षिक आम सभा 22 सितंबर को है। उसी दिन चुनाव भी होगा।

    रविवार को गांगुली करेंगे नामांकन

    सौरव अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं और रविवार को अपने पैनल के साथ नामांकन जमा करेंगे। सौरव इससे पहले 2015 से 2019 तक कैब अध्यक्ष रहे हैं। कैब के वर्तमान अध्यक्ष सौरव के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली हैं।

    यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली हुए विलायती, इस विदेशी टीम की संभाली जिम्मेदारी; बन गए हेड कोच

    यह भी पढ़ें- रोहित-विराट को कब तक खेलना चाहिए वनडे क्रिकेट? सौरव गांगुली दे दिया सटीक जवाब