Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोफी डिवाइन को मिली न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी, बोर्ड ने किया ऐलान

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jul 2020 08:14 AM (IST)

    न्यूजीलैंड की महिला टीम की कप्तान फिर से सोफी डिवाइन को ही बनाया गया है जिसका ऐलान कीवी क्रिकेट बोर्ड ने कर दिया है।

    सोफी डिवाइन को मिली न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी, बोर्ड ने किया ऐलान

    नई दिल्ली, जेएनएन। दमदार बल्लेबाज सोफी डिवाइन को न्यूजीलैंड की महिला टीम के कप्तान के रूप में पुष्टि की गई है। वहीं, मैटरनिटी लीव यानी मातृत्व अवकाश से वापसी कर रहीं एमी सैदरवेट को उप-कप्तान की भूमिका निभाने के लिए बोर्ड ने चुना है। सोफी डिवाइन ने पिछले सत्र में एक अंतरिम तौर पर व्हाइट फर्न्स की कप्तानी संभाली थी, लेकिन अब उनके मजबूत नेतृत्व के कारण उन्हें पूर्णकालिक आधार पर कप्तानी की पेशकश की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैटरनिटी लीव के बाद Satterthwaite की वापसी न्यूजीलैंड की टीम में हो गई है, जो नेतृत्व समूह का एक प्रमुख हिस्सा बनेंगी, क्योंकि टीम अगले साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में आयोजित होने वाले ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2021 की तैयारी करेगी। सोफी डिवाइन ने फुल टाइम कैप्टेंसी को लेकर कहा है, "न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करना यह एक बहुत बड़ा सम्मान और विशेषाधिकार है, जिससे मुझे सम्मानित किया गया है।"

    डिवाइन ने आगे कहा है, "मैंने पिछले सत्र में कप्तान के रूप में अपने समय का पूरा आनंद लिया। यह कई बार परिणामों के लिहाज से चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मुझे लगता है कि हम एक टीम के रूप में हमारे क्रिकेट और हमारी टीम संस्कृति दोनों के साथ हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। मैं एमी के साथ काम करने के लिए बहुत उत्सुक हूं, जिनके पास एक असाधारण क्रिकेट दिमाग है और मुझे लगता है कि हम एक अच्छी तरह से स्थापित नेतृत्व समूह के साथ संयोजन में एक मजबूत नेतृत्व साझेदारी बना सकते हैं।"

    उधर, एमी सैदरवेट ने कहा है कि WHITE FERNS का कप्तान होना एक महान विशेषाधिकार है। उन्होंने कहा है, "मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना चाह रही हूं और सोफी और टीम को समर्थन देने की पूरी कोशिश करूंगी।" न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि वह सैदरवेट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी और डिवाइन के साथ इस तरह की महत्वपूर्ण नेतृत्व भूमिका को देखकर बहुत खुश हैं।