Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WPL 2023: Smriti Mandhana बनी RCB महिला टीम की कप्तान, कोहली-डुप्लेसिस ने खास अंदाज में किया ऐलान

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sat, 18 Feb 2023 11:14 AM (IST)

    Smriti Mandhana RCB Captain WPL 2023। विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर फ्रेंचाइजी (RCB) ने 18 फरवरी को भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने एक खास अंदाज में मंधाना का स्वागत किया।

    Hero Image
    Smriti Mandhana RCB Captain WPL 2023, Virat Kohli Faf Du Plessis Announces

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Smriti Mandhana RCB Captain  WPL 2023। विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर फ्रेंचाइजी (RCB) ने शनिवार यानी 18 फरवरी को भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और मौजूदा कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने खास अंदाज में मंधाना का स्वागत किया। बता दें कि महिला आईपीएल नीलामी में आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपए की ऊंची बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था।

    RCB ने Smriti Mandhana को बनाया टीम का कप्तान

    दरअसल, आरसीबी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने एक खास स्पीज के साथ स्मृति मंधाना के आरसीबी महिला टीम के कप्तान का ऐलान किया। कोहली ने इस मौके पर कहा कि उन्होंने लगभग 10 साल आरसीबी टीम की कमान संभाली और उन्होंने इस पल का काफी लुत्फ उठाया और ये उनके करियर का सबसे यादगार पल भी रहा है।

    कप्तान के ऊपर काफी जिम्मेदारी रहती है। प्लेसिस ने भी पिछले साल इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाई।वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीने आरसीबी के शानदार रही जो कि उन्हें एक महिला टीम मिली। इसके बाद कोहली ने कहा कि अब महिला टीम की कप्तान का ऐलान करते है, मुझे काफी खुशी हो रही है कि आरसीबी की बहुत स्पेशल टीम की कप्तानी भी एक और नंबर 18 करेंगी और यह नाम है स्मृति मंधाना का।

    View this post on Instagram

    A post shared by Royal Challengers Bangalore (@royalchallengersbangalore)

    ऐसा रहा है Smriti Mandhana का टी-20 क्रिकेट करियर

    अगर बात करें स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के टी-20 क्रिकेट करियर की तो कुल 112 मैच खेलते हुए उन्होंने 2651 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने कुल 50 अर्धशतक जड़े है, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 122 का रहा है। इस दौरान उनका उच्च स्कोर 86 रहा। इसके साथ ही मंधाना आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर 3 पर विराजमान है। उनकी रेटिंग कुल 722 है।

    यह भी पढ़े:

    IND vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, कनकशन के चलते यह खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से हुआ बाहर

    यह भी पढ़े:

    IND W vs ENG W: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हरमनप्रीत कौर चलेगी यह चाल, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-XI