Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs NZ W: स्मृति मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ठोक रचा इतिहास, मिताली राज को छोड़ दिया पीछे

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 08:50 PM (IST)

    स्मृति मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में शानदार शतक जमाया है। उनके इस शतक के दम पर भारत ने जीत हासिल की और मंधाना ने रिकॉर्ड भी बना दिया है। मंधाना अब भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने मिताली राज को पीछे छोड़ा है। इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने भी अर्धशतक जमाया है।

    Hero Image
    न्यूजीलैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना ने शतक ठोक रचा इतिहास

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्मृति मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में शानदार शतक जमाते हुए इतिहास रच दिया है। मंधाना का ये वनडे में आठवां शतक है और इसी के साथ वह वनडे में भारत लिए वो काम करने में सफल रही हैं जो अभी तक कोई बल्लेबाज नहीं कर सकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंधाना के शतक के दम पर भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया। मंधाना ने 122 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 100 रन बनाए। उनकी ये पारी मैच विजयी साबित हुई और अहमदाबाद में भारत ने आखिरी वनडे मैच जीत अपना सम्मान भी बनाए रखा। न्यूजीलैंड की महिला टीम ने शुरुआती दो मैच जीत पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली थी।

    यह भी पढ़ें- Jemimah Rodrigues: पिता पर लगे धर्मांतरण के आरोप, भारतीय क्रिकेटर पर हुआ एक्‍शन; रद्द हुई सदस्‍यता

    सबसे ज्यादा शतक

    ये मंधाना का वनडे करियर का आठवां शतक है। इसी के साथ वह मिताली राज से आगे निकल गई हैं और भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड मिताली राज के नाम था जिन्होंने भारत के लिए खेले 232 वनडे मैचों में सात शतक जमाए हैं। अब मंधाना वनडे में शतकों के मामले में भारत की सबसे सफल बल्लेबाज बन गई हैं।

    मंधाना ने इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की जिसके दम पर भारत को जीत मिली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 115 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली।

    ऐसा रहा मैच

    न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की लेकिन टीम इंडिया की गेंदबाजों ने उसे बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करने दिया। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 49.5 ओवरों में 232 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत ने ये लक्ष्य 44.2 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। हरमनप्रीत ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली जिसमें 63 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके मारे। यास्तिका भाटिया ने 35 रन बनाए।

    न्यूजीलैंड की तरफ से ब्रूक हालीडे ने 96 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेली। जॉर्जिया प्लीमर ने 67 गेंदों पर 39 रन बनाए। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट लिए। प्रिया मिश्रा ने दो विकेट हासिल किए। रेणुका सिंह और साइमा ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया।

    यह भी पढ़ें- Womens T20 World Cup 2024: भारतीय महिला टीम के प्रदर्शन पर भड़कीं पूर्व कप्‍तान, हार के कारण भी गिनाए