Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    36 साल के क्रिकेटर ने टेस्‍ट क्रिकेट से किया संन्‍यास का एलान, अपने 100वें मैच को बनाना चाहेंगे यादगार

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 04:00 PM (IST)

    Dimuth Karunaratne Test Retirement पूर्व श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। करुणारत्ने ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज के पहले टेस्ट में 7 और 0 रन बनाए थे। उन्होंने अब ये फैसला लिया है कि 100वां टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा। दिमुथ का प्लान अब अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में बसने का है।

    Hero Image
    36 साल के Dimuth Karunaratne ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Dimuth Karunaratne Test Retirement: पूर्व श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। करुणारत्ने ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज के पहले टेस्ट में 7 और 0 रन बनाए थे। उन्होंने अब ये फैसला लिया है कि 100वां टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dimuth Karunaratne इस दिन कहेंगे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा

    दरअसल, करुणारत्ने ने डेली एफटी से कहा,

    "मैं अब तक जो कुछ भी हासिल किया हूं, उससे खुश हूं। मैं अपनी 100वीं टेस्ट मैच जैसे खुशी के पल के साथ संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं।"

    बता दें कि करुणारत्ने श्रीलंका के टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में संन्यास लेंगे। अब तक उन्होंने 99 टेस्ट मैचों में 7,172 रन बनाए हैं, जिनमें 16 शतक और 39 अर्द्धशतक शामिल हैं, और उनका औसत 39.40 का है।

    उनके संन्यास के पीछे उनका हालिया फॉर्म में गिरावट एक कारण हो सकता है। उनका आखिरी टेस्ट शतक अप्रैल 2023 में आयरलैंड के खिलाफ था। पिछले सात पारियों में वह टेस्ट क्रिकेट में 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। उनका आखिरी अर्धशतक न्यूजीलैंड के खिलाफ गाले में था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, उन्होंने केवल 27 रन बनाए थे, जो दो टेस्ट मैचों में कुल स्कोर था।

    बता दें कि दिमुथ करुणारत्ने का प्लान अब अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में बसने का है। उन्होंने 2008 में सिंहली स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने कहा कि मेरी अपनी कुछ निजी योजनाएं हैं। मैंने एंजी (एंजेलो मैथ्यूज) और चांडी (दिनेश चांडीमल) जैसे सीनियर खिलाड़ियों से बात करने के बाद संन्यास लेने का फैसला किया है।

    उन्होंने कहा कि हम तीनों के एक ही समय में संन्यास लेने की बजाय, हमारे लिए एक-एक करके संन्यास लेना बेहतर होगा। मैंने सोचा कि मैं पहले संन्यास ले लूंगा क्योंकि मुझे पता है कि जितने कम टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं उन्हें देखते हुए मैं टेस्ट में 10000 रन बनाने के अपने अगले लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाऊंगा।

    यह भी पढ़ें: SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को उसके ही घर में किया बेइज्जत, पारी और 242 रनों से दी करारी शिकस्त, कंगारुओं ने रच दिया इतिहास

    वॉर्न-मुरलीधरन ट्रॉफी 2025 की दूसरी टेस्ट मैच 6 फरवरी को शुरू होगी। यह मौजूदा समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के चक्र का आखिरी टेस्ट होगा। श्रीलंका इस समय WTC तालिका में पांचवें स्थान पर है। दूसरे टेस्ट के परिणाम के बावजूद वे पांचवें स्थान पर बने रहेंगे।