Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BCCI Awards 2024: Kohli-Rohit को पछाड़ बीसीसीआई अवॉर्ड्स में छाए Shubman Gill, मिला साल 2023 के बेस्ट क्रिकेटर का टैग

    Updated: Tue, 23 Jan 2024 08:12 PM (IST)

    शुभमन गिल को बीसीसीआई ने साल 2022-23 के पॉली उमरीगर अवॉर्ड से सम्मानित किया है। गिल को भारतीय बोर्ड ने बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना है। शुभमन गिल के लिए साल 2022 और 2023 बल्ले से बेहद यादगार रहा। गिल ने वनडे क्रिकेट में 2022 में खेले 12 मैचों में 70.88 की औसत से खेलते हुए 638 रन बनाए। गिल ने एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक भी जमाया।

    Hero Image
    Shubman Gill: शुभमन गिल को बीसीसीआई ने खास अवॉर्ड से सम्मानित किया है।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। गिल को बीसीसीआई (BCCI Awards 2024) ने साल 2022-23 का बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना है। भारतीय सलामी बल्लेबाज का प्रदर्शन पिछले साल बेहद शानदार रहा था। गिल ने वर्ल्ड कप 2023 में भी बल्ले से खूब धमाल मचाया था। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए इस खास अवॉर्ड को अपने नाम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुभमन गिल को मिला बड़ा सम्मान

    शुभमन गिल को बीसीसीआई ने साल 2022-23 के पॉली उमरीगर अवॉर्ड से सम्मानित किया है। गिल को भारतीय बोर्ड ने बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना है। शुभमन गिल के लिए साल 2022 और 2023 बल्ले से बेहद यादगार रहा। गिल ने वनडे क्रिकेट में 2022 में खेले 12 मैचों में 70.88 की औसत से खेलते हुए 638 रन बनाए। वहीं, 2023 में गिल ने खेले 29 एकदिवसीय मैचों में 63.36 की एवरेज से 1584 रन बनाए।

    बुमराह की भी हुई बल्ले-बल्ले

    जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई ने 2021-22 के बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर अवॉर्ड से सम्मानित किया है। बुमराह ने साल 2022 में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में 5 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में बूम-बूम बुमराह ने 5 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे। 2021 में खेले 9 टेस्ट मैचों में भारतीय तेज गेंदबाज ने 30 विकेट निकाले थे।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट में मचा हड़कंप, बगावत पर उतारू हुए खिलाड़ी; सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की कर रहे प्लानिंग

    शमी भी हुए सम्मानित

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बीसीसीआई ने 2019-20 का बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना है। शमी ने साल 2019 में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में 33 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, वनडे क्रिकेट में शमी ने 21 मैचों में 42 विकेट निकाले थे। शमी का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में भी जोरदार रहा था और उन्होंने हैट्रिक भी चटकाई थी।