Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs WI: नंबर 3 पर एक बार फिर नहीं बोला Shubman Gill का बल्ला, विकेटकीपर के हाथों कैच आउट होने पर रह गए दंग

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Fri, 21 Jul 2023 09:25 AM (IST)

    Shubman Gill unsuccessful at number 3 भारत बनाम वेस्टइंडीज के दूसरे मैच में शुभमन गिल एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब साबित हुए हैं। पिछले हफ्ते विंडसर पार्क में 11 गेंदों पर छह रन बनाने के बाद गिल त्रिनिदाद टेस्ट मैच की पहली पारी में 12 गेंदों पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गिल को अपने आउट होने पर खुद यकीन नहीं हुआ।

    Hero Image
    Shubman Gill unsuccessful at number 3 batting position against West Indies

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Shubman Gill unsuccessful at number 3: भारत बनाम वेस्टइंडीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज WTC 2023-25 के दूसरे मैच में शुभमन गिल ने केमार रोच की एक गेंद को विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा के पास पहुंचा दिया। गिल अपनी नई बल्लेबाजी स्थिति नंबर-3 में एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंबर तीन पर नाकामयाब रहे गिल-

    इस सीरीज में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल Yashasvi Jaiswal के डेब्यू के साथ कप्तान रोहित शर्मा Rohit Sharma और कोच राहुल द्रविड़ Rahul Dravid ने नंबर तीन का स्थान शुभमन गिल को दिया है। पिछली टेस्ट पारी में सलामी बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले शुभमन तीसरे नंबर पर कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं।

    10 रन पर पवेलियन लौटे गिल-

    पिछले हफ्ते विंडसर पार्क में 11 गेंदों पर छह रन बनाने के बाद गिल त्रिनिदाद टेस्ट मैच की पहली पारी में 12 गेंदों पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आज अपनी पारी की 12वीं गेंद पर शुभमन गिल Shubman Gill  ने केमार रोच की गेंद को ऑफ साइड पर मारने की कोशिश।

    गिल ऐसे हुए आउट-

    ऐसे में गेंद को बल्ले का बाहरी किनारा लगा और सीधा विकेटकीपर के हाथों में समा गई जोशुआ दा सिल्वा ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की और गिल को ड्रेसिंग रूम में वापस जाना पड़ा। गिल पूरी तरह से निश्चित नहीं थे कि उन्होंने गेंद को बल्ले का किनारा लगा है या नहीं। इसलिए वह बातचीत के लिए नॉन-स्ट्राइकर रोहित शर्मा के पास गए।

    गिल के पास अच्छा टेस्ट रिकॉर्ड-

    कप्तान से चर्चा के बाद गिल और रोहित रिव्यू नहीं लेने पर सहमत हुए और गिल वापस पवेलियन लौट गए।हालांकि गिल का टेस्ट क्रिकेट Shubman Gill test records में काफी अच्छा रिकॉर्ड है, लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में गिल अपनी किसी भी पारी में 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके।