Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: दोस्त ने ही दे दिया दगा, शुभमन गिल को भुगतनी पड़ी सजा; टेस्ट करियर में दूसरी बार कप्तान पर लगा ये कलंक

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 08:45 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच द ओवल में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले ही सत्र में भारत ने तीन विकेट गंवा दिए हैं। यशस्वी जायसवाल केएल राहुल और कप्तान गिल पवेलियन लौट चुके हैं। गिल दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउ हुए।

    Hero Image
    शुभमन गिल हुए रन आउट। फोटो- PTI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पांचवें टेस्ट मैच में टॉस हारने के बाद भारत की हालत खराब है। बारिश से प्रभावित मैच में भारत को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब शुभमन गिल रन आउट होकर पवेलियन लौटे। साई सुदर्शन के मना करने पर गिल को आधी पिच से लौटना पड़ा लेकिन, वह क्रीज तक नहीं पहुंच पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच द ओवल में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले ही सत्र में भारत ने तीन विकेट गंवा दिए हैं। यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और कप्तान गिल पवेलियन लौट चुके हैं। गिल दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउ हुए।

    रन लेने में हुई गलतफहमी

    भारत को 27.2 ओवर में बड़ा झटका लगा। एटकिंसन गेंदबाजी कर रहे थे। गिल ने गेंद को शॉर्ट कवर की ओर डिफेंड किया। हालांकिं, गेंद एटकिंसन से ज्यादा दूर नहीं थी। गिल आधी पिच पर थे, जबकि साई अपनी क्रीज पर ही थे। साई ने गिल को मना कर दिया। एटकिंसन ने तेजी से गेंद से स्टंप में निशाना साधा और गिल को पवेलियन की राह दिखा दी।

    दूसरी बार हुआ ऐसा

    एक दिलचस्प आंकड़ा है कि शुभमन गिल अपने टेस्ट करियर में मात्र दूसरी बार रन आउट हुए हैं। इससे पहले शुभमन गिल पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में रन आउट हुए थे। गिल निर्णायक मुकाबले में 35 गेंद पर 21 रन बनाकर रनआउट हुए।

    गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं दोनों

    बता दें कि शुभमन गिल और साई सुदर्शन आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं। दोनों साथ में ही ओपन करते हैं। हालांकि, यहां गलतफहमी हो गई और गिल को अपना विकेट गंवाना पड़ा। खबर लिखे जाने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए थे।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: ऋषभ पंत तो नहीं खेल रहे मैच, फिर किसे मिली है उप-कप्तानी; अगर गिल मैदान से बाहर गए तो कौन करेगा कप्तानी?