Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shubman Gill: एक तीर से दो निशाने! दलीप ट्रॉफी के साथ Ind vs Ban टेस्ट सीरीज के लिए गिल ने कस ली कमर

    Updated: Mon, 02 Sep 2024 07:19 PM (IST)

    Shubman Gill Practice Video भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बैटर शुभमन गिल 5 सितंबर 2024 से खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी में कप्तानी करने वाले हैं। इससे पहले उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। गिल को उम्मीद है कि वे आगामी सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को इंप्रेस करेंगे।

    Hero Image
    Shubman Gill ने नेट्स में जमकर की बल्लेबाजी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shubman Gill Video: दलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज 5 सितंबर से होना है। इस घरेलू टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई स्‍टार प्लेयर्स खेलते नजर आएंगे। वहीं, ऋषभ पंत, ईशान किशन, शुभमन गिल समेत कई प्‍लेयर आगामी सीजन में दिखाई देंगे। इस बीच टूर्नामेंट से पहले शुभमन गिल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह नेट्स पर जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shubman Gill ने नेट्स में जमकर की बल्लेबाजी

    दरअसल, भारतीय टीम इस महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। इस सीरीज से पहले शुभमन गिल नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। गिल को मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में अभ्यास करते देखा गया। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गिल इस दौरान टेस्ट जर्सी पहने हुए बैटिंग करते हुए दिखे।

    यह भी पढ़ें: शुभमन गिल हुए 'Selectively social', छुट्टियां मनाने पहुंचे ग्रीस, तस्वीरों में दिखा कूल अंदाज

    श्रीलंका के खिलाफ नहीं चला था बल्ला

    शुभमन गिल का कुछ समय पहले खेली गई सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था। उन्होंने टी20 मुकाबले में 34 और 39 रन की पारी खेली थी। इसी तरह वनडे मुकाबले में भी गिल का बल्ला शांत रहा था। उन्होंने पहले वनडे में 16 रन, दूसरे वनडे में 35 रन और तीसरे वनडे में सिर्फ 6 रन बनाए थे।

    Duleep Trophy में भारतीय टीम के कई स्टार्स खेलने उतरेंगे

    दलीप ट्रॉफी में शुभमन गिल सहित कई खिलाड़ी टूर्नामेंट खेलने उतरेंगे। शुभमन को आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम ए का कप्तान बनाया गया है, जिसमें यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे। सिराज और जडेजा टीम-बी की अगुआई करेंगे, जिसमें ऋषभ पंत, जायसवाल और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं।