Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: फाइटर गिल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 35 साल बाद मैनचेस्टर में हुआ कमाल; ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 07:02 PM (IST)

    भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। भारत की दूसरी पारी में गिल ने 103 रन बनाकर आउट हुए। इस शतक की बदौलत गिल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। गिल एक सीरीज में चार शतक बनाने वाले तीसरे कप्तान बने। साथ चौथे भारतीय बल्लेबाज। वहीं मैनचेस्टर में 1990 के बाद किसी भारतीय ने शतक जड़ा है।

    Hero Image
    कप्तान शुभमन गिल ने जड़ा शतक। फोटो- PTI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मैनचेस्टर में कप्तान गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ दिया। साथ ही इस सीरीज का चौथा शतक पूरा किया। गिल ने भारत की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला और इंग्लैंड के खिलाफ गजब की फाइटबैक दिखाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शतक की मदद से शुभमन गिल ने एक नहीं बल्कि कई खास उपलब्धि हासिल की। शुभमन गिल कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। वारविक आर्मस्ट्रांग, ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल, विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ ने कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज में तीन-तीन शतक लगाए थे।

    कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

    इसके अलावा गिल एक टेस्ट सीरीज में चार शतक बनाने वाले तीसरे कप्तान बने। इस लिस्ट में सर डॉन ब्रैडमैन पहले स्थान पर मौजूद हैं। दूसरे नंबर पर दिग्गज सुनील गावस्कर मौजूद हैं। वहीं, एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी। सुनील गावस्कर ने दो बार एक सीरीज में चार शतक बनाने का कमाल किया है।

    कप्तान के रूप में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक शतक-

    • 4 - सर डॉन ब्रैडमैन बनाम भारत, 1947/48 (घरेलू)
    • 4 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79 (घरेलू)
    • 4 - शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेशी)**

    एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक शतक-

    • 4 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1971 (विदेश में)
    • 4 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79 (घरेलू)
    • 4 - विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014/15 (विदेश में)
    • 4 - शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेश में)**

    35 साल बाद मैनचेस्टर में गिल का कमाल

    यही नहीं मैनचेस्टर में सचिन के बाद शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। साल 1990 में सचिन ने मैनचेस्टर पर शतक जड़ा था। 35 साल बाद गिल ने शतक जड़ दिया है। गिल अभी तक इस सीरीज में 720 से ज्यादा रन बना चुके हैं। गिल ने भारत की लड़खड़ाती हुई दूसरी पारी को केएल राहुल के मिलकर संभाला। राहुल 90 रन बनाकर आउट हो गए।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 4th Test: कोच गंभीर के आगे शुभमन गिल की एक नहीं चल रही! पूर्व कप्‍तान ने प्‍लेइंग 11 पर उठाए सवाल