Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shubman Gill और Sonam Bajwa के बीच कुछ पक रहा है? डेटिंग के सवाल पर बॉलीवुड हसीना से मिला शानदार जवाब

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 08 Sep 2023 06:03 PM (IST)

    दरअसल यह वीडियो चर्चित टेलीविजन शो दिल दियां गल्लां का बताया जा रहा है। इस वीडियो में भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल अभिनेत्री सोनम बाजवा से मस ...और पढ़ें

    Hero Image
    शुभमन गिल और सोनम बाजवा। फाइल सोशल मीडिया

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट का बॉलीवुड से पुराना नाता रहा है। अक्सर इन दोनों के मिलन से गॉसिप्स का बाजार गर्म हो जाता है। हाल ही में, युवा प्रतिभाशाली भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल काफी चर्चा में रहे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पंजाबी अभिनेत्री सोनम बाजवा से किसी क्रिकेटर्स के साथ डेटिंग के बारे में सवाल पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, यह वीडियो चर्चित टेलीविजन शो 'दिल दियां गल्लां' का बताया जा रहा है। इस वीडियो में भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल, अभिनेत्री सोनम बाजवा से मस्ती-मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। बातचीत के दौरान गिल ने सोनम से पूछा, "क्या आप कभी किसी क्रिकेटर के साथ डेट पर गई हैं?"

    सोनम बाजवा ने बोला झूठ

    इस सवाल पर सोनम थोड़ी देर के लिए आश्चर्यचकित रह गईं। उनकी चेहरे पर हल्की सी मुस्कान फैल गई। हालांकि, खुद को संभलते हुए सोनम ने रहस्यमय तरीके से जवाब दिया। सोनम ने चतुराई से जवाब दिया; 'नहीं।' तभी हूटर की आवाज सुनाई देती है, जिससे पता चलता है कि सोनम ने झूठ बोला। गिल और सोनम दोनों वीडियो में हंसते हुए दिखाई देते हैं।

    यह भी पढ़ें- Happy Birthday Gill: 24 साल के हुए शुभमन गिल, भारत के 'प्रिंस' के करियर और उपलब्धियों पर एक नजर

    एशिया कप के लिए गए हैं श्रीलंका

    बता दें कि शुभमन गिल इस समय एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के साथ हैं। गिल ने टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में, नेपाल के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया। गिल ने 62 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 67 रन बनाए। इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी।

    यह भी पढ़ें- Shivam Dube ने IPL 2023 में CSK के खिताब जीतने का राज खोला, बताया कैसे एक शॉट से बदल गई पूरी कहानी