Shubman Gill और Sonam Bajwa के बीच कुछ पक रहा है? डेटिंग के सवाल पर बॉलीवुड हसीना से मिला शानदार जवाब
दरअसल यह वीडियो चर्चित टेलीविजन शो दिल दियां गल्लां का बताया जा रहा है। इस वीडियो में भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल अभिनेत्री सोनम बाजवा से मस ...और पढ़ें

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट का बॉलीवुड से पुराना नाता रहा है। अक्सर इन दोनों के मिलन से गॉसिप्स का बाजार गर्म हो जाता है। हाल ही में, युवा प्रतिभाशाली भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल काफी चर्चा में रहे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पंजाबी अभिनेत्री सोनम बाजवा से किसी क्रिकेटर्स के साथ डेटिंग के बारे में सवाल पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, यह वीडियो चर्चित टेलीविजन शो 'दिल दियां गल्लां' का बताया जा रहा है। इस वीडियो में भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल, अभिनेत्री सोनम बाजवा से मस्ती-मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। बातचीत के दौरान गिल ने सोनम से पूछा, "क्या आप कभी किसी क्रिकेटर के साथ डेट पर गई हैं?"
— Sitaraman (@Sitaraman112971) September 6, 2023
सोनम बाजवा ने बोला झूठ
इस सवाल पर सोनम थोड़ी देर के लिए आश्चर्यचकित रह गईं। उनकी चेहरे पर हल्की सी मुस्कान फैल गई। हालांकि, खुद को संभलते हुए सोनम ने रहस्यमय तरीके से जवाब दिया। सोनम ने चतुराई से जवाब दिया; 'नहीं।' तभी हूटर की आवाज सुनाई देती है, जिससे पता चलता है कि सोनम ने झूठ बोला। गिल और सोनम दोनों वीडियो में हंसते हुए दिखाई देते हैं।
यह भी पढ़ें- Happy Birthday Gill: 24 साल के हुए शुभमन गिल, भारत के 'प्रिंस' के करियर और उपलब्धियों पर एक नजर
एशिया कप के लिए गए हैं श्रीलंका
बता दें कि शुभमन गिल इस समय एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के साथ हैं। गिल ने टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में, नेपाल के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया। गिल ने 62 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 67 रन बनाए। इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।