Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: 'चुप बैठने को बोल इसको, ज्यादा उछल रहा...' Bairstow से हुई Shubman Gill और Sarfaraz की बीच मैदान पर तीखी बहस- VIDEO

    Updated: Sat, 09 Mar 2024 05:10 PM (IST)

    टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट में एक पारी और 64 रन से हराया। धर्मशाला में दूसरी इनिंग में इंग्लिश बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। अपने 100वें टेस्ट मैच में आर अश्विन का जादू इंग्लिश बल्लेबाजों के सिर चढ़कर बोला। पहली पारी में चार विकेट लेने के बाद अश्विन ने अपनी घूमती गेंदों का जादू दूसरी इनिंग में भी बिखेरा।

    Hero Image
    IND vs ENG: जॉनी बेयरस्टो से भिड़े गिल और सरफराज खान।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर हों, तो जुबानी जंग होना कोई बड़ी बात नहीं है। मैदान पर इन दो टीमों के प्लेयर्स को स्लेजिंग करते हुए कई बार देखा गया है। ऐसा ही नजारा एकबार फिर धर्मशाला टेस्ट में देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड टीम को हार की तरफ बढ़ता देख अपना आपा खो बैठे और शुभमन गिल से बीच मैदान पर तू-तू मैं-मैं करने लगे। गिल ने तो बेयरस्टो को जवाब दिया ही, लेकिन सरफराज खान अपनी बातों से हर किसी का ध्यान खींचने में सफल रहे।

    गिल से भिड़े बेयरस्टो

    दरअसल, इस जुबानी जंग की शुरुआत जॉनी बेयरस्टो ने की। बेयरस्टो ने फील्डिंग कर रहे शुभमन गिल से कहा कि "आपने जिम्मी (जेम्स एंडरसन) को रिटायर होने को लेकर क्या कहा?" इसके जवाब में गिल ने कहा "रिटायर"। बेयस्टो ने गिल से कहा, "फिर आपको अगली गेंद पर एंडरसन ने आउट कर दिया।" गिल ने जवाब देते हुए कहा, "तो क्या हुआ, वो मेरा शतक होने के बाद मुझे आउट कर सकते हैं। आपने यहां कितने शतक लगाए हैं?"

    यह भी पढ़ेंIND vs ENG: ऐतिहासिक बनी धर्मशाला में मिली जीत, टेस्ट क्रिकेट में 112 साल बाद हुआ यह कारनामा; रोहित की सेना ने किया कमाल

    गिल के जवाब से बेयरस्टो तिलमिलाए गए। उन्होंने आगे कहा, "आपने कितने शतक लगाए हैं? फुल स्टॉप।" इसके बाद स्टंप माइक में ध्रुव जुरैल की आवाज कैद हुई, जो जॉनी बेयरस्टो को समझते हुए नजर आए। उन्होंने कहा, "जॉनी भाई आराम से।" विवाद को गरमाता देख सरफराज खान भी इस बहस में कूद पड़े। सरफराज ने कहा, "चुप बैठने को बोल इसको। थोड़े से रन क्या बना लिया उछल रहा है।"

    एंडरसन से हुई भी गिल की भिड़ंत

    गौरतलब है टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल और जेम्स एंडरसन के बीच भी जुबानी जंग देखने को मिली थी। गिल ने आगे बढ़कर एंडरसन के सिर के ऊपर से जोरदार सिक्स लगाया था, जो इंग्लिश गेंदबाज को बिल्कुल भी रास नहीं आया था। एंडरसन गिल के पास जाकर कुछ कहते हुए नजर आए थे। दिन का खेल खत्म होने के बाद गिल से इस बहस को लेकर सवाल भी पूछा गया था, लेकिन उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया था।

    अश्विन के आगे इंग्लिश बैटर्स हुए ढेर

    अपने 100वें टेस्ट मैच में आर अश्विन का जादू इंग्लिश बल्लेबाजों के सिर चढ़कर बोला। पहली पारी में चार विकेट लेने के बाद अश्विन ने अपनी घूमती गेंदों का जादू दूसरी इनिंग में भी बिखेरा। भारतीय ऑफ स्पिनर ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, जिसमें जैक क्राउली, ओली पोप, बेन स्टोक्स और बेन फोक्स का बड़ा विकेट भी शामिल रहा। इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी इनिंग में 195 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

    comedy show banner
    comedy show banner