Duleep Trophy 2025: श्रेयस अय्यर के रहते शार्दुल ठाकुर को कप्तानी क्यों? ये है अंदर की कहानी
वेस्ट जोन ने दलीप ट्रॉफी के लिए 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। शार्दुल ठाकुर को टीम का कप्तान बनाया गया है। हालांकि श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में जगह मिली है। अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं मिली। उनके क्रिकेट करियर पर खतरा मंडराने लगा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्ट जोन ने दलीप ट्रॉफी के आगामी सीजन के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी। हैरानी की बात यह रही कि श्रेयस अय्यर की मौजूदगी में शार्दुल ठाकुर को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं मिली।
आगामी दलीप ट्रॉफी जोनल प्रारूप में खेला जाएगा। पांच जोन 28 अगस्त से खिताब के लिए जंग करेंगी। जोनल प्रारूप में होने से टीम का चयन स्टेट जोन की सेलेक्शन कमेटी खिलाड़ियों का चयन करेंगे। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर श्रेयस अय्यर को वेस्ट जोन का कप्तान क्यों नहीं बनाया गया।
खेल सकते हैं एशिया कप 2025
हालांकि, रिपोर्ट है कि श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 को देखते हुए टीम का कप्तान नहीं बनाया गया है। उम्मीद की जा रही है कि श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है, जो 9 सितंबर से खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी में भी रहे थे टीम का हिस्सा
गौरतलब हो कि श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे। इससे पहले आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी की और टीम को फाइनल तक लेकर गए। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया। हाल ही के दिनों में उन्होंने दलीप ट्रॉफी में खेलने की इच्छा जताई थी।
दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन स्क्वाड:-
शार्दुल ठाकुर (कप्तान) (मुंबई), यशस्वी जायसवाल (मुंबई), श्रेयस अय्यर (मुंबई), सरफराज खान (मुंबई), ऋतुराज गायकवाड़ (महाराष्ट्र) , शम्स मुलानी (मुंबई), तनुष कोटियन (मुंबई), तुषार देशपांडे (मुंबई), धर्मेंद्रसिंह जडेजा (सौराष्ट्र), सौरभ नवले (महाराष्ट्र), हर्विक देसाई (सौराष्ट्र), आर्या देसाई (गुजरात), जयमीत (गुजरात), अरजान नागवासवाला (गुजरात)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।