Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: Shreyas Iyer की फिटनेस पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, भारतीय क्रिकेटर को हो रही ये परेशानी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Sun, 12 Mar 2023 12:07 PM (IST)

    Shreyas Iyer health update भारतीय टीम के बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर की हेल्‍थ पर बीसीसीआई ने बड़ी अपडेट दी है। अय्यर के बारे में स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि वो अहमदाबाद टेस्‍ट में बल्‍लेबाजी कर पाएंगे या नहीं। अय्यर को जानिए क्‍या परेशानी हुई है।

    Hero Image
    Shreyas Iyer complaining of Lower Back Pain: श्रेयस अय्यर

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्‍ट में जोरदार झटका लगा है। भारतीय टीम की कोशिश जहां मेहमान टीम पर विशाल बढ़त लेने की है, वहीं उसे अपने प्रमुख बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर की सेवाएं मिलने का पूरा भरोसा नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, तीसरे दिन भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर से पहले रवींद्र जडेजा को बल्‍लेबाजी के लिए भेजा था। फिर चौथे दिन जडेजा के आउट होने के बाद केएस भरत क्रीज पर आए। तब से फैंस सवाल कर रहे थे कि श्रेयस अय्यर क्रीज पर क्‍यों नहीं आए।

    बीसीसीआई ने दी अपडेट

    भारतीय बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर के बारे में बीसीसीआई ने बड़ी अपडेट दी है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने बताया कि श्रेयस अय्यर ने कमर के निचले हिस्‍से में दर्द की शिकायत की और उन्‍हें स्‍कैन के लिए ले जाया गया है।

    बीसीसीआई ने बयान जारी करके कहा, 'श्रेयस अय्यर ने तीसरे दिन के बाद कमर के निचले हिस्‍से में दर्द की शिकायत की। उन्‍हें स्‍कैन के लिए ले जाया गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर रख रही है।'

    बहरहाल, यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि अहमदाबाद टेस्‍ट में श्रेयस अय्यर बल्‍लेबाजी कर सकेंगे या नहीं। बता दें कि अय्यर पिछले कुछ समय से कमर दर्द से परेशान चल रहे हैं। इस चोट के कारण वो बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के पहले टेस्‍ट से बाहर रहे। इससे पहले वो न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे।

    भारत की स्थिति मजबूत

    बता दें कि भारतीय टीम अहमदाबाद टेस्‍ट में मजबूत स्थिति में है। चौथे दिन लंच के समय तक भारतीय टीम ने 131 ओवर में 4 विकेट खोकर 362 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 88* और केएस भरत 25* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम अभी ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍कोर से 118 रन पीछे है, जबकि उसके 6 विकेट बचे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner