'जब आप हकदार हों और...', भारतीय टी20 एशिया कप टीम में जगह न मिलने पर श्रेयस अय्यर ने तोड़ी अपनी चुप्पी
टी20 एशिया कप के लिए घोषित भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने पर श्रेयस अय्यर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने टीम से बाहर होने पर खुलकर बात की। इंडिया-ए टीम के कप्तान नियुक्त होने के बाद श्रेयस ने बड़ा बयान दिया। अय्यर ने कहा कि निराशा होती है तब जब आप जगह पाने के हकदार हों।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और मुंबई के सीनियर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एशिया कप टीम से बाहर होने पर खुलकर बात की है। उन्होंने माना कि टीम में जगह न मिलना निराशाजनक है। तब जब उन्हें पता चलता है कि वह टीम में जगह पाने के हकदार थे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह चुने गए खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं। श्रेयस ने कहा कि अंत में लक्ष्य हमेशा टीम की सफलता होती है।
गौरतलब हो कि श्रेयस को हाल ही में 9 सितंबर से शुरू होने वाले 2025 एशिया कप टी20 के लिए भारत की टीम से बाहर रखा गया था। आईपीएल 2025 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में से एक होने के बावजूद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी। अब श्रेयस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
'जब आप हकदार हों...'
श्रेयस ने iQOO इंडिया पॉडकास्ट पर कहा, यह तभी निराशाजनक होता है जब आपको पता होता है कि आप टीम में, प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के हकदार हैं। लेकिन साथ ही, जब आपको पता होता है कि कोई टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है, तो आप उनका समर्थन करते हैं। अततः, लक्ष्य टीम की जीत होती है। जब टीम जीत रही होती है, तो हर कोई खुश होता है।
'आपको अपना काम करते रहना चाहिए'
उन्होंने आगे कहा, अगर आपको मौका न भी मिले, तो भी आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप अपना काम पूरी नैतिकता से करें। ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ तभी काम करें जब कोई देख रहा हो। जब कोई न भी देख रहा हो, तब भी आपको अपना काम करते रहना होगा।
बता दें कि श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ दो बहु-दिवसीय मैचों के लिए भारत 'ए' टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
भारत 'ए' टीम:-
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (वीसी और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर (केएल राहुल और मोहम्मद सिराज दूसरा मैच खेलेंगे।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।