Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रेयंका और सधु ऑस्ट्रेलिया दौर के लिए भारत ए टीम में, 24 अगस्‍त से खेली जाएगी सीरीज

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 07:31 PM (IST)

    India A squad श्रेयंका पाटिल और तेज गेंदबाज टिटास सधु को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए गुरुवार को भारत ए महिला टीम में चुना गया। चोटों से वापसी करने वाली इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई दौरे की टीम में शामिल किया गया जो सात से 24 अगस्त के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय इतने ही वनडे और चार दिवसीय एक मैच खेलेगी।

    Hero Image
    ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल को मिली जगह। इमेज- एक्‍स

     नई दिल्ली, प्रेट्र: ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल और तेज गेंदबाज टिटास सधु को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए गुरुवार को भारत ए महिला टीम में चुना गया। चोटों से वापसी करने वाली इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई दौरे की टीम में शामिल किया गया, जो सात से 24 अगस्त के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, इतने ही वनडे और चार दिवसीय एक मैच खेलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रेयंका पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में हुए महिला टी20 विश्व कप के बाद से चोट के कारण नहीं खेल पा रही थीं। उन्हें सितंबर में महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (WPL) में खेलने के लिए गत चैंपियन बारबाडोस रॉयल्स ने पहले ही चुन लिया है। वहीं, साधु श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज में नहीं खेली थीं और चोट के कारण अप्रैल में इंग्लैंड के मौजूदा सफेद गेंद के दौरे के लिए भी टीम में नहीं थीं।

    श्रेयंका का ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सीरीज में खेलना बीसीसीआई 'सेंटर आफ एक्सीलेंस' से मंजूरी मिलने पर निर्भर करेगा, जबकि साधु को मंजूरी मिल गई है। बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय, वनडे और चार दिवसीय मुकाबले में टीम की कप्तानी करेंगी।

    भारत की टी20 टीम : राधा यादव (कप्तान), मीनू मणि (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, डी वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिष्ट, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टिटास सधु।

    वनडे और चार दिवसीय मैच की टीम: राधा यादव (कप्तान), मीनू मणि (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसबनिस, राघवी बिष्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टिटास साधु।

    भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल

    • 7 अगस्त, पहला टी20, मैके
    • 9 अगस्त, दूसरा टी20, मैके
    • 10 अगस्त, तीसरा टी20, मैके

    वनडे का शेड्यूल

    • पहला वनडे, ब्रिसबेन- 13 अगस्त
    • दूसरा वनडे, ब्रिसबेन- 15 अगस्त
    • तीसरा वनडे, ब्रिसबेन- 17 अगस्‍त

    चार दिवसीय मैच - 21-24 अगस्त (एलन बार्डर फील्ड)।