Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉर्ड्स टेस्‍ट में मोहम्‍मद सिराज का विकेट इस गेंदबाज के लिए रहेगा यादगार, भारत को चुभेगी यह हार

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 05:58 PM (IST)

    ऑफ स्पिनर शोएब बशीर का मानना है कि भारत के मोहम्मद सिराज को आउट करके ला‌र्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाने का पल उन्हें हमेशा याद रहेगा। इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने ऐसे समय में सिराज को आउट करके इंग्लैंड को जीत दिलाई जब भारत रवींद्र जडेजा की शानदार पारी से जीत की तरफ बढ़ रहा था। बशीर ने इसका श्रेय अपने पूर्व साथी मोईन अली को दिया।

    Hero Image
    कुछ ऐसे आउट हुए थे सिराज। इमेज- एक्‍स

     लंदन, पीटीआई: ऑफ स्पिनर शोएब बशीर का मानना है कि भारत के मोहम्मद सिराज को आउट करके ला‌र्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाने का पल उन्हें हमेशा याद रहेगा। इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने ऐसे समय में सिराज को आउट करके इंग्लैंड को जीत दिलाई, जब भारत रवींद्र जडेजा की शानदार पारी से जीत की तरफ बढ़ रहा था। बशीर ने इसका श्रेय अपने पूर्व साथी मोईन अली को दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बशीर ने द संडे टाइम्स से कहा कि मैं पहली बार मोईन अली से एजबेस्टन में मिला था और हमने खूब बातें कीं। मोईन ने मुझे कैरम बाल फेंकने के लिए प्रोत्साहित किया। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं और उनका यह कहना कि खुद पर भरोसा रखो, मेरे लिए बहुत मायने रखता था।

    बशीर ने कहा कि मैं पिछले कुछ समय से कैरम बाल पर काम किया। मैं इस गेंद का लगातार अभ्यास कर रहा था। मैंने सिराज को इसी गेंद पर आउट किया। एक बहुत ही धीमी गेंद पर जिसकी गति लगभग 43 से 44 मील प्रति घंटा थी। उन्होंने कहा कि सिराज को दूसरी पारी में आउट करने का पल मुझे हमेशा याद रहेगा क्योंकि भारत तब जीत की तरफ बढ़ रहा था। हम मौके बना रहे थे लेकिन विकेट हासिल नहीं कर पा रहे थे। मुझे खुशी है कि कप्तान ने मुझ पर भरोसा दिखाया और मैं उनके भरोसे पर खरा उतरा।

    यह भी पढ़ें- 'सारा भी गिल को...', अफेयर की अफवाहों के बाद जिनाई ने मोहम्मद सिराज को बांधी राखी; यूजर्स ने लिए शुभमन के मजे?

    यह भी पढ़ें- Asia Cup India Squad: शुभमन गिल होंगे ड्रॉप? टीम इंडिया के सेलेक्शन के लिए अजीत अगरकर ले सकते हैं ये 3 बोल्ड फैसले