Shoaib Akhtar का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने आ गया है उनका ही हमशक्ल! रफ्तार देख बल्लेबाजों की सिट्टी-पिट्टी हुई गुल
पाकिस्तान के लीजेंड शोएब अख्तर की फैन फॉलोइंग से हर कोई वाकिफ है। शोएब अख्तर की गिनती हमेशा वर्ल्ड क्रिकेट के तेज गेंदबाजों में की जाती है। साल 2003 के विश्व कप के दौरान शोएब ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में एक गेंद 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी जिसे आज तक कोई भी नहीं तोड़ सका है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के लीजेंड शोएब अख्तर की फैन फॉलोइंग से हर कोई वाकिफ है। शोएब अख्तर की गिनती हमेशा वर्ल्ड क्रिकेट के तेज गेंदबाजों में की जाती है।
साल 2003 के विश्व कप के दौरान शोएब ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में एक गेंद 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ सका है। ऐसे कई युवा गेंदबाज देखे जाते है जो इस रिकॉर्ड के करीब तो पहुंचे, लेकिन ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके।
बता दें कि शोएब (Shoaib Akhtar) अपनी गेंदबाजी के अलावा अपने खास हेयरस्टाइल के लिए जाना जाते थे, जो उन्हें बाकियों से अलग बनाता था। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी मशहूर अख्तर पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवा गेंदबाज मोहम्मद इमरान को शोएब अख्तर का कार्बन कॉनी कहा जा रहा है।
इस युवा गेंदबाज का Shoaib Akhtar की तरह ही है हेयरस्टाइल और गेंदबाजी एक्शन
दरअसल, 6 सितंबर को ओमान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इमरान (Muhammad Imran) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसे देखकर फैंस को पाकिस्तान के दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की याद आ गई। ऐसा इसलिए, क्योंकि अंतरराष्टीय क्रिकेट में अपने शुरुआती दिनों में ये तेज गेंदबाज अख्तर का हमशक्ल लगा। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का हेयरस्टाइल और गेंदबाजी एक्शन अख्तर जैसा ही नजर आया।
एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, ओमान के स्पीडमास्टर मोहम्मद इमरान अपने शुरुआती दिनों में बिल्कुल शोएब अख्तर की तरह दिखते हैं। यहां तक कि गेंदबाजी एक्शन भी काफी हद तक एक जैसा दिखता है। उनके लिए शुभकामनाएं। बता दें कि इमरान ने 26 घरेलू मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29 विकेट लिए हैं।
Oman’s Speedster Mohamed Imran looks exactly like Shoaib Akthar in his early days. Even the bowling action looks very similar. All the best for him. @shoaib100mph pic.twitter.com/wZ8nPQcFmV
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) September 6, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।