Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shoaib Akhtar का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने आ गया है उनका ही हमशक्ल! रफ्तार देख बल्लेबाजों की सिट्टी-पिट्टी हुई गुल

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 07:00 AM (IST)

    पाकिस्तान के लीजेंड शोएब अख्तर की फैन फॉलोइंग से हर कोई वाकिफ है। शोएब अख्तर की गिनती हमेशा वर्ल्ड क्रिकेट के तेज गेंदबाजों में की जाती है। साल 2003 के विश्व कप के दौरान शोएब ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में एक गेंद 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी जिसे आज तक कोई भी नहीं तोड़ सका है।

    Hero Image
    इस युवा गेंदबाज का Shoaib Akhtar की तरह ही है हेयरस्टाइल और गेंदबाजी एक्शन

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के लीजेंड शोएब अख्तर की फैन फॉलोइंग से हर कोई वाकिफ है। शोएब अख्तर की गिनती हमेशा वर्ल्ड क्रिकेट के तेज गेंदबाजों में की जाती है।

    साल 2003 के विश्व कप के दौरान शोएब ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में एक गेंद 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ सका है। ऐसे कई युवा गेंदबाज देखे जाते है जो इस रिकॉर्ड के करीब तो पहुंचे, लेकिन ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि शोएब (Shoaib Akhtar) अपनी गेंदबाजी के अलावा अपने खास हेयरस्टाइल के लिए जाना जाते थे, जो उन्हें बाकियों से अलग बनाता था। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी मशहूर अख्तर पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवा गेंदबाज मोहम्मद इमरान को शोएब अख्तर का कार्बन कॉनी कहा जा रहा है।

    इस युवा गेंदबाज का Shoaib Akhtar की तरह ही है हेयरस्टाइल और गेंदबाजी एक्शन

    दरअसल, 6 सितंबर को ओमान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इमरान (Muhammad Imran) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसे देखकर फैंस को पाकिस्तान के दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की याद आ गई। ऐसा इसलिए, क्योंकि अंतरराष्टीय क्रिकेट में अपने शुरुआती दिनों में ये तेज गेंदबाज अख्तर का हमशक्ल लगा। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का हेयरस्टाइल और गेंदबाजी एक्शन अख्तर जैसा ही नजर आया।

    एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, ओमान के स्पीडमास्टर मोहम्मद इमरान अपने शुरुआती दिनों में बिल्कुल शोएब अख्तर की तरह दिखते हैं। यहां तक कि गेंदबाजी एक्शन भी काफी हद तक एक जैसा दिखता है। उनके लिए शुभकामनाएं। बता दें कि इमरान ने 26 घरेलू मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29 विकेट लिए हैं।