Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shikhar Dhawan Love Story: दर्दनाक है शिखर धवन की लव स्टोरी का अंत, बेटे से मिलना भी हुआ मुश्किल, मिले सिर्फ जख्म

    शिखर धवन का करियर जब उफान पर था तो उनके लिए सब कुछ ठीक चल रहा था। उनकी लव लाइफ भी शानदार थी और वह अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी बेटे जोरावर के साथ बेहद खुश दे लेकिन जैसे ही वक्त ने पासा पलटा धवन के पास कुछ नहीं रहा। न टीम इंडिया में जगह और न ही पत्नी और बेटा। धवन की लव स्टोरी का अंत दर्दनाक रहा

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 24 Aug 2024 09:14 AM (IST)
    Hero Image
    अपने बेटे को काफी मिस करते हैं शिखर धवन

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे गब्बर ने जब अपने सोशल मीडिया हैंड्लस पर रिटायरमेंट का एलान करते हुए वीडियो पोस्ट किया तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी, लेकिन उस मुस्कान के पीछे दर्द भी था। दर्द टीम इंडिया में वापसी न कर पाने का, दर्द प्यार में धोखा खाने का, दर्द बेटे के दूर हो जाने के।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धवन वो शख्स हैं जिसे कभी दुखी नहीं देखा गया। उनके चेहरे पर हमेशा एक मुस्कुराहट रहती है। धवन एक समय टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज हुआ करते थे, लेकिन वक्त ने ऐसी पलटी मारी की उनकी टीम में जगह भी पक्की नहीं रह गई। वह बाहर कर दिए गए। ये कम नहीं था। धवन ने सरहदों की दूरी मिटाकर जिस आयशा मुखर्जी को अपना दिल दिया और शादी रचाई थी वो भी उन्हें छोड़कर, दर्द देकर चली गईं। फिर भी धवन मुस्कुराते रहे।

    यह भी पढ़ें- शिखर धवन ने किया संन्यास का एलान, नहीं खेलेंगे इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक क्रिकेट

    फेसबुक से प्यार

    धवन और आयशा की जब शादी हुई तो खूब चर्चा में रही। कारण था आयशा का धवन से उम्र में 12 साल बड़ा होना, तलाकशुदा होना और दो बेटियों की मां होना। धवन ने प्यार में सभी बातों को नजरअंदाज किया और ऑस्ट्रेलिया की आयशा को अपना बनाकर भारत ले आए। दोनों की लव स्टोरी उस समय की है जब सोशल मीडिया का दौर शुरू हुआ था। फेसबुक की दुनिया फैल रही थी और यहीं पर धवन ने आयशा से दोस्ती की शुरुआत की। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दोनों की मुलाकात कराई थी और फिर फेसबुक तक बात पहुंची।

    ये दोस्ती प्यार में बदल गई और 2009 में दोनों ने सगाई कर ली। 2012 में दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए। दो साल बाद दोनों को एक बेटा हुआ जिसका नाम जोरावर रखा गया।

    टूट गई शादी

    लेकिन पिछले साल आयशा और धवन अलग हो गए। मूलतः पश्चिम बंगाल की रहने वाली आयशा और धवन के बीच मनमुटाव हो गया था। इसका कारण ये था कि आयशा ने धवन से वादा किया था कि वह उनके परिवार के साथ भारत में रहेंगी,लेकिन बाद में आयशा इस बात से पलट गईं और ऑस्ट्रेलिया में ही रहने लगीं। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि तलाक की नौबत आ गई।

    दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तलाक का एलान कर दिया। बेटा जोरावर अपनी मां के साथ परदेश चला गया और धवन अकेले रह गए। धवन ने हाल ही में फादर्स डे के मौके पर एक पोस्ट कर बताया था कि आयशा उन्हें जोरवार से बात तक करने नहीं देती हैं। धवन को बेटे का दर्द खाए जा रहा है, लेकिन उनके चेहर पर मुस्कान के सिवाए कुछ नहीं और उस मुस्कान के पीछे तड़प के सिवाए कुछ नहीं।

    यह भी पढ़ें- जय शाह बने ICC चेयरमैन तो BCCI की बढ़ेगी चिंता, सचिव पद की दौड़ में कई नाम