Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेफाली वर्मा महिला ICC टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार, साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Tue, 30 Mar 2021 06:45 PM (IST)

    पिछले सप्ताह शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाली शेफाली ने अंतिम मैच की इस पारी के दम पर 26 रेटिंग अंक हासिल किए और अब उनके 776 रेटिंग अंक हो गए हैं। इस युवा भारतीय बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी पर 35 अंक की बढ़त बना ली है।

    Hero Image
    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा (एपी फोटो)

    दुबई, प्रेट्र। भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच में 30 गेंदों पर 60 रन की आक्रामक पारी के दम पर मंगलवार को जारी महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय की ताजा रैंकिंग में बल्लेबाजों में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले सप्ताह शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाली शेफाली ने अंतिम मैच की इस पारी के दम पर 26 रेटिंग अंक हासिल किए और अब उनके 776 रेटिंग अंक हो गए हैं। इस युवा भारतीय बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी पर 35 अंक की बढ़त बना ली है। शेफाली के साथ पारी की शुरुआत करने वाली स्मृति मंधाना ने 28 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए थे। इससे वह एक पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गई हैं।

    बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 12 रन देकर तीन विकेट लिए थे। इससे उन्होंने गेंदबाजी रैंकिंग में 12 पायदान की लंबी छलांग लगाई है और वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग पर पहुंच गई हैं। तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी भी 15 पायदान ऊपर 56वें स्थान पर पहुंच गई हैं। दक्षिण अफ्रीका ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी। उसकी कप्तान सुन लूस बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान आगे 37वें, जबकि तेज गेंदबाज टुमी सेखुखुने गेंदबाजी रैंकिंग में सात स्थान ऊपर 42वें नंबर पर पहुंच गई हैं।

    आपको बता दें कि शेफाली वर्मा ने हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम व साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने इस टीम के खिलाफ पहले मुकाबले में 23 रन की पारी खेली थी तो वहीं दूसरे मुकाबले में वो अर्धशतक से चूक गईं थी और 47 रन बनाए थे। वहीं तीसरे मुकाबले में उन्होंने 30 गेंदों पर 60 रन की जोरदार पारी खेली थी। 

     

    comedy show banner
    comedy show banner