Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs WI: 'मैंने कप्तान को बोला मेरे अंगूठे को चाहे जो हो...' Shamar Joseph ने ऐतिहासिक स्पेल का इस शख्स को दिया क्रेडिट

    Updated: Sun, 28 Jan 2024 05:00 PM (IST)

    शमर जोसेफ की घातक गेंदबाजी के दम पर गाबा में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में 8 रन से हराया। जोसेफ ने चौथी पारी में कंगारू टीम के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कैरेबियाई टीम ने 27 साल बाद जीत का स्वाद चखा है। वेस्टइंडीज को कंगारू सरजमीं पर आखिरी जीत 1997 में हाथ लगी थी।

    Hero Image
    Shamar Joseph: शमर जोसेफ ने कहर बरपाते हुए झटके 7 विकेट।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। AUS vs WI Gabba Test: शमर जोसेफ गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। शमर ने अपनी रफ्तार के दम पर कंगारू बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करके रख दिया। टूटे अंगूठे के साथ शमर ने 11.5 ओवर के स्पेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम का काम तमाम कर दिया। हालांकि, जोसेफ ने ऐतिहासिक स्पेल फेंकने के बाद बताया कि दर्द की वजह से वह सुबह तक मैदान पर उतरने की सोच भी नहीं रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शमर जोसेफ ने किसको दिया क्रेडिट?

    शमर जोसेफ ने मैच के बाद बातचीत करते हुए कहा, "सच बताऊं तो सुबह तक मैं मैदान पर नहीं आने वाला था। मैं डॉक्टर को इस चीज के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। वह मेरे लिए एक लाजवाब डॉक्टर हैं। उन्होंने मेरे से कहा कि मुझे ग्राउंड पर जाना चाहिए, चाहे मैं फिर मैदान पर जाकर बाकी खिलाड़ियों को खाली सपोर्ट ही क्यों ना करूं। मैं मैदान पर आया और उन्होंने मेरे अंगूठे के साथ कुछ किया।"

    कैरेबियाई गेंदबाज ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि डॉक्टर ने मेरे अंगूठे के साथ क्या किया, पर उन्होंने जो भी किया वो काम कर गया। ऐसे में मुझे मैदान पर आकर गेंदबाजी करने और टीम को जीत दिलाने का मौका मिल गया। मैं सिर्फ पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रहा था। मेरे टीम के साथियों ने कहा कि जाओ और विकेट निकालो। हम सभी सिर्फ पॉजिटिव रहने का प्रयास कर रहे थे।"

    यह भी पढ़ेंAUS vs WI: गाबा में वेस्टइंडीज की यादगार जीत पर छलके Brian Lara के आंसू, Carl Hooper भी हुए भावुक- VIDEO

    'टीम को जीत दिलाना चाहता था'

    शमर जोसेफ के अनुसार, वह हर हाल में टीम को जीत दिलाने चाहते थे। उन्होंने कहा, "मैं थका नहीं था, क्योंकि मैं यह टीम के लिए करना चाहता था। मैंने अपने कप्तान को कहा था कि मैं आखिरी विकेट गिरने तक गेंदबाजी करूंगा। फिर चाहे मेरे अंगूठे को जो भी हो। मैं ठीक हूं। यह मैंने उनके लिए किया और मुझे खुशी है कि उनको मेरे पर गर्व है।"

    27 साल बाद पहली जीत

    शमर जोसेफ की घातक गेंदबाजी के दम पर गाबा में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में 8 रन से हराया। जोसेफ ने चौथी पारी में कंगारू टीम के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कैरेबियाई टीम ने 27 साल बाद जीत का स्वाद चखा है। वेस्टइंडीज को कंगारू सरजमीं पर आखिरी जीत 1997 में हाथ लगी थी।