Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan New Team: किंग खान ने खरीदी पहली वुमेंस क्रिकेट टीम, पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग में होगी शामिल

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2022 03:30 PM (IST)

    Shah Rukh Khan New Team किंग खान शाहरुख खान ने पहली बार वुमेंस क्रिकेट टीम खरीदी है। त्रिनबागो नाइट राइडर्स के नाम से यह टीम 30 अगस्त से शुरू हो रही कैरेबियन प्रीमियर लीग का हिस्सा होंगी। उन्होंने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी।

    Hero Image
    शाहरुख खान ने खरीदी पहली वुमेंस क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। बालीवुड के किंग खान और आइपीएल में केकेआर के को-आनर शाहरुख खान ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स के नाम से एक महिला क्रिकेट टीम खरीदी है। 30 अगस्त से शुरू हो रही वुमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग(CPL) में अब एक टीम शाहरुख की भी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इस बात की पुष्टि की और और अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि यह हम सभी के लिए बहुत खुशी का क्षण है। उन्होंने कहा कि आशा है कि लाइव मैच में वो भी उपलब्ध रहें। आपको बता दें कि आइपीएल में केकेआर के हर मैच में वो या उनके करीबी स्टेडियम में मौजूद रहते हैं।

    वुमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग 30 अगस्त से शुरू होगी। इस लीग में उनकी टीम के अलावा दो और टीम बारबडोस और रायल्स और गुयाना अमेजान वारियर्स के खेलने की पुष्टि हो गई है। वुमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग 30 अगस्त से शुरू होगी। इस लीग में उनकी टीम के अलावा दो और टीम बारबडोस और रायल्स और गुयाना अमेजान वारियर्स के खेलने की पुष्टि हो गई है।

    आइपीएल में केकेआर के को-आनर हैं शाहरुख

    आइपीएल में शाहरुख खान, कोलकाता नाइड राइडर्स के को-आनर हैं। उनके साथ जुही चावला भी इस टीम की को-आनर हैं। त्रिनबागो टीम के अलावा तीन और टीमें शाहरुख के पास है।

    शाहरुख के पास है चार टीमें

    त्रिनबागो नाइट राइडर्स के खरीद लेने के बाद अब शाहरुख खान के पास टीमों की संख्या 4 हो गई है। अब उनके पास त्रिनबागो के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, लास एंजिलिस नाइट राइडर्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स है।

    comedy show banner
    comedy show banner