Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    197 रन, 115 गेंद... 11 छक्के और 22 चौके, शेफाली वर्मा ने दिया सेलेक्टर्स को मुंह तोड़ जवाब, तूफानी पारी खेल निकाली भड़ास

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 03:53 PM (IST)

    बीसीसीआई की महिला सेलेक्शन कमेटी ने जब वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान किया था तो एक हैरानी भरा फैसला किया था। इस टीम में तूफानी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का नाम नहीं था। लेकिन शेफाली ने अब सीनियर विमंस वनडे चैंपियनशिप में तूफानी पारी खेल सेलेक्टर्स को जवाब दिया है। हालांकि वह महज 3 रनों से दोहरे शतक से चूक गईं।

    Hero Image
    शेफाली वर्मा ने खेली बंगाल के खिलाफ खेली तूफानी पारी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने अपने नाम भी कर लिया है। जब इस सीरीज के लिए टीम का एलान हुआ था तब कई हैरान करने वाले फैसले देखने को मिले थे। इनमें से एक था शेफाली वर्मा का टीम में न होना। लेकिन अब शेफाली ने सेलेक्टर्स को इसका जवाब दिया है। उन्होंने सीनियर विमंस वनडे ट्रॉफी में तूफानी पारी खेली है। हरियाणा से खेलने वाली शेफाली ने बंगाल के खिलाफ तूफानी पारी खेली है। हालांकि, वह सिर्फ तीन रनों से एक खास लिस्ट में नाम लिखवाने से चूक गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए मैच में बंगाल के खिलाफ पांच विकेट खोकर 389 रन बनाए। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया शेफाली वर्मा ने कप्तान शेफाली ने 197 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 22 चौके और 11 छक्के मारे।

    यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, तूफानी बल्लेबाज को किया गया बाहर

    खास रिकॉर्ड से चूकीं

    अगर शेफाली तीन रन और बनाते हुए दोहरा शतक पूरा कर लेतीं तो वह इस साल लिस्ट-ए में दोहरा शतक जमाने वाली भारत की तीसरी महिला बल्लेबाज बन जातीं। मीता पॉल ने उनकी पारी का अंत कर दिया। मीता की गेंद पर सुष्मिता गांगुली ने उनका कैच लपका। उनके अलावा टीम के लिए सोनिया मेंधिया ने 41 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली। रीमा सिसोदिया ने 72 गेंदों पर 58 रन बनाए। त्रिवेणी वशिष्ठ 46 रन बनाने में सफल रहीं।

    टी20 सीरीज में भी नहीं मिली थी जगह

    वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया ने विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेली थी, लेकिन उसमें भी शेफाली को जगह नहीं मिली थी। इसका कारण उनका खराब फॉर्म था। अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शेफाली का बल्ला एक दम खामोश रहा था। उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ 56 रन बनाए थे। अक्टूबर में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे।

    शेफाली ने अब वनडे कप में तूफानी पारी खेल फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। उनकी इस पारी ने एक बार फिर सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा होगा। शेफाली अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए ही जानी जाती हैं और ऐसे बल्लेबाज को अपनी लय में आने के लिए सिर्फ एक पारी की जरूरत होती है और ये पारी संभवतः शेफाली के लिए वही साबित हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- IND W vs SL W: Shafali Verma ने टी20I में हासिल की खास उपलब्धि, अब तक 5 भारतीय ही कर पाए यह कारनामा