टूर्नामेंट के बीच में भारतीय खिलाड़ी ने की संन्यास की घोषणा, कहा- मेरा समय खत्म हो गया
सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने अपने सीमित ओवरों के करियर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 84 पारियों में 2792 रन बनाकर संन्यास लिया जिसमें सबसे खास बात उनकी नाबाद 133 रन की पारी रही है। इसकी मदद से सौराष्ट्र ने 2022 में अपना दूसरा विजय हजारे ट्रॉफी खिताब जीता था। उन्होंने कुल नौ शतक और 14 अर्धशतक लगाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सौराष्ट्र के स्टार बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने सीमित ओवरों के क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। संन्यास की यह घोषणा विजय हजारे ट्रॉफी के बीच में की गई। हालांकि, जैक्सन कुछ समय से संन्यास के बारे में सोच रहे थे। उन्होंने 31 दिसंबर को पंजाब के खिलाफ सौराष्ट्र के मैच से पहले टीम प्रबंधन को अपने फैसले की जानकारी दी थी।
जैक्सन ने इस सीजन में पांच वनडे मैच खेले, जिसमें पुडुचेरी के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में बनाए गए 71 रन उनकी सर्वोच्च पारी थी। जैक्सन ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, 'यह टूर्नामेंट से पहले से ही मेरे दिमाग में था और मैं इसे हर गेम पर ध्यान देता रहा, लेकिन पंजाब मैच से पहले मैंने टीम को बताया, लेकिन वे चाहते थे कि मैं खेलते हुए विदा लूं। यह उनकी ओर से एक बहुत ही दयालु कदम था और मैं वास्तव में उनके इस कदम के लिए आभारी हूं।'
मेरा समय खत्म हो गया
उन्होंने आगे कहा, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान सौराष्ट्र के युवा खिलाड़ियों ने जिस तरह से खेला, उससे मुझे यकीन हो गया कि मेरा समय खत्म हो गया है। मुझे किसी की जगह रोकना सही नहीं लगा। 37-38 की उम्र में, अगर मैं 5000 रन भी बना लेता, तो भी मैं राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना पाता। या यूं कहें कि मैं दस बार शून्य पर आउट हो जाता, तो सबसे बुरा तो यह होता कि मैं राज्य की टीम से बाहर हो जाता।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए नहीं मिली थी जगह
बात दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में सौराष्ट्र के प्रदर्शन ने जैक्सन को आश्वस्त कर दिया कि अब उनका खेल समाप्त हो चुका है। सौराष्ट्र ने ग्रुप चरण के सात मैचों में से छह में जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। जैक्सन मुश्ताक अली ट्रॉफी में किसी भी टी20 मैच में शामिल नहीं हुए। ऐसा माना जाता है कि टीम प्रबंधन युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए उत्सुक था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।