Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: भारत के स्‍टार क्रिकेटर ने टेस्‍ट सीरीज से पहले घटाया 10 किग्रा वजन, इंग्‍लैंड खेमे में डर का माहौल...

    Updated: Mon, 19 May 2025 09:11 AM (IST)

    Sarfaraz Khan weight loss भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान जिन्हें अपने वजन के कारण आलोचनाओं का अकसर सामने करना पड़ता है उन्होंने अब 10 किलो वजन घटाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है। उन्हें आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम में चुना गया है। इस बीच इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने फिटनेस पर ध्यान दिया और 10 किग्रा वजन कम किया।

    Hero Image
    Sarfaraz Khan ने घटाया 10 किग्रा वजन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sarfaraz Khan 10Kg weight loss: अपने वजन को लेकर हमेशा आलोचना के शिकार होने वाले भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने आलोचकों की बोलती बंद कर दी है। शुक्रवार को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए सरफराज को भारत ए टीम के लिए चुना गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल में अनसोल्ड रहने के बाद 27 वर्षीय सरफराज हाल के समय में अपनी फिटनेस सुधारने और अतिरिक्त वजन घटाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। फिट रहने के प्रयास में सरफराज ने एक महीने में 10 किलो वजन घटा लिया है।

    Sarfaraz Khan ने घटाया 10 किग्रा वजन

    दरअसल, पिछले कुछ महीनों से सरफराज का पूरा परिवार वजन घटाने के अभियान में जुटा है, जिससे उल्लेखनीय परिणाम सामने आए हैं। घुटने की सर्जरी से बचने के लिए डाक्टरों की सलाह पर सरफराज के पिता और कोच नौशाद खान ने एक महीने में 12 किलो वजन घटाया है। नौशाद ने कहा कि हमारा पूरा परिवार वजन घटाने के मिशन पर केंद्रित है।

    सरफराज ने भी छह हफ्तों में नौ किलो वजन घटाया है, जो आसान नहीं है और वह और भी वजन घटाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम दोनों मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के बीकेसी फैसिलिटी में हफ्ते में छह दिन कम से कम एक घंटे जिम में मेहनत करते हैं। मैं वाक करता हूं, जबकि वह क्लब में लगभग एक घंटे तक जोगिंग करता है और फिर 30 मिनट की स्विमिंग होती है। मेरा छोटा बेटा मोईन (खान) भी काफी वजन घटा चुका है।

    यह भी पढ़ें: India A squad: इंग्‍लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का एलान, ध्रुव जुरेल को सौंपी गई उपकप्‍तानी; ये खिलाड़ी होगा कप्‍तान

    BGT में सरफराज खान को बेंच पर ही बिठाया गया

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान सरफराज खान को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था। अपने करियर में सरफरा ने अब तक 6 मैच में 37 की औसत से एक शतक और 3 अर्धशतक के साथ 371 रन बनाए हैं। उनके करियर का अब तक एक मात्र शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था, जो उन्होंने बेंगलुरु में लगाया था। उस मैच में सरफराज ने 150 रन बनाए थे, हालांकि टीम हार गई थी।

    इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई IND A टीम

    अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेट कीपर), मानव सुथार, तनुश कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे

    IND A  vs ENG A Schedule

    30 मई से 2 जून: इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए, कैंटरबरी

    6 जून से 9 जून: इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए, नॉर्थम्प्टन

    13 जून से 16 जून: इंट्रा-स्क्वाड मैच, बेकेनहैम