Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ Test: Sarfaraz Khan पांडा से बने माचो मैन, बेहद इंस्पायरिंग है उनकी क्रिकेट जर्नी

    IND vs NZ Test भारतीय क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्‍ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। पहले पारी में भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा। दूसरी पारी में भारतीय बल्‍लेबाजों ने कुछ बेहतर खेल दिखाया। सरफराज खान ने अपने टेस्‍ट करियर का पहला शतक लगाया। उन्‍होंने 150 रन की पारी खेली।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 19 Oct 2024 03:09 PM (IST)
    Hero Image
    सरफराज खान ने बनाए 150 रन। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट में भारतीय टीम पहली पारी में सस्‍ते में ढेर हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में टीम को बड़ा स्‍कोर बनाना था। ऐसे में इस अहम समय पर सरफराज खान का बल्‍ला चला। विराट कोहली की जगह नंबर 4 पर बल्‍लेबाजी करने आए सरफराज ने अपने टेस्‍ट करियर का पहला शतक लगाया। सरफराज खान ने इसी साल इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वजन के कारण हुई आलोचना

    घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को इंटरनेशनल डेब्‍यू के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। हर बार उन्‍हें नजरअंदाज कर दिया जाता था। उन्‍होंने अपने वजन को लेकर भी काफी आलोचना का सामना किया, लेकिन जब सिलेक्‍टर्स ने उन्‍हें मौका दिया तो वह खरे उतरे। करीब 50 फर्स्‍ट क्‍लास मैच में अपने आप को साबित करने के बाद सरफराज खान ने इंटरनेशनल डेब्‍यू किया।

    इसी साल किया टेस्‍ट डेब्‍यू

    इंग्‍लैंड के खिलाफ डेब्‍यू टेस्‍ट की पहली पारी में सरफराज खान ने 62 रन और दूसरी पारी में नाबाद 68 रन बनाए। इसके बाद रांची टेस्‍ट में उन्‍होंने सिर्फ 14 रन बनाए। धर्मशाला में खेले अपने तीसरे टेस्‍ट में उन्‍होंने अर्धशतक लगाया। बांग्‍लादेश के खिलाफ उन्‍हें खेलने का मौका नहीं मिला।

    गिल हो गए थे चोटिल

    न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट से पहले शुभमन गिल चोटिल हो गए। ऐसे में विराट कोहली 3 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने उतरे और सरफराज को नंबर 4 पर मौका मिला। उन्‍होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और शतक जड़ दिया। सरफराज ने 195 गेंदों पर 150 रन बनाए। हालांकि, मुकाबले की पहली पारी में उनका खाता तक नहीं खुला था।

    ये भी पढ़ें: एतिहासिक वापसी के बाद फिर गरजा Rishabh Pant का बल्‍ला, कीवी गेंदबाजों की खटिया खड़ी करते हुए बना डाला 'दबंग' रिकॉर्ड 

    सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा था

    • सरफराज खान ने स्कूल लेवल के मशहूर 'हैरिस शील्ड' टूर्नामेंट में 439 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था।
    • ऐसे में लगने लगा था कि वह आसानी से भारतीय टीम में जगह बना लेंगे। 2011 में उन पर बैन लगता है। इस दौरान भी उन्‍होंने प्रैक्टिस जारी रखी।
    • अंडर 19 विश्‍व कप में संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी को संभालते हैं और पाकिस्‍तान के खिलाफ 76 रन की मैच जिताऊ पारी खेलते हैं।
    • आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्‍हें अपने साथ जोड़ा। हालांकि, खराब फिटनेस के कारण उन्‍हें बाद में बाहर भी किया गया।
    • 2015 में उन्‍होंने स्‍टेट टीम छोड़कर यूपी के लिए खेलना शुरू किया।
    • 2019-20 में वह फिर से अपने होम टीम से जुड़े और उन्‍होंने लगातार रन बनाना जारी रखा। ऐसे में सिलेक्‍टस उन्‍हें मौका देने से नहीं रोक पाए।

    टेस्ट में भारत के लिए सेंचुरी

    • पहली सेंचुरी - लाला अमरनाथ (1933)
    • 50वीं सेंचुरी - पोली उमरीगर (1961)
    • 100वीं सेंचुरी - सुनील गावस्कर (1977)
    • 150वीं सेंचुरी - सुनील गावस्कर (1983)
    • 200वीं सेंचुरी - अजहरुद्दीन (1990)
    • 250वीं सेंचुरी - सचिन तेंदुलकर (1998)
    • 300वीं सेंचुरी - सचिन तेंदुलकर (2002)
    • 350वीं सेंचुरी - वीवीएस लक्ष्मण (2007)
    • 400वां शतक - राहुल द्रविड़ (2010)
    • 450वीं सेंचुरी - अजिंक्य रहाणे (2015)
    • 500वां शतक - विराट कोहली ( 2018)
    • 550वीं सेंचुरी - सरफराज खान ( 2024)*

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ 1st Test: चौथे दिन फिर मेहरबान हुए इंद्र देव, जानें अब कैसा रहेगा बेंगलुरु के मौसम का मिजाज