Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Border Gavaskar Trophy से पहले बढ़ी भारतीय टीम की मुश्किलें, ऑस्‍ट्रेलिया में चोटिल हो गया अहम प्‍लेयर

    Updated: Thu, 14 Nov 2024 08:48 PM (IST)

    भारतीय टीम इन दिनों ऑस्‍ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। टेस्‍ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा। इसके लिए भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया पहुंच गई है। सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच पर्थ में खेला जाना है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी पर्थ में जमकर अभ्‍यास कर रहे हैं।

    Hero Image
    पर्थ में अभ्‍यास कर रही भारतीय टीम। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्‍ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी खेली जानी है। टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। इससे पहले ही भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया पहुंच गई है। सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच पर्थ में खेला जाना है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी पर्थ में जमकर अभ्‍यास कर रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज सरफराज खान अभ्‍यास के दौरान चोटिल हो गए। बल्लेबाजी के दौरान उनकी दाहिनी कोहनी पर चोट लग गई। ऐसे में उन्‍होंने बीच में ही अभ्‍यास छोड़ दिया। टीम इंडिया टेस्‍ट सीरीज के लिए पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (WACA) मैदान में अभ्यास कर रही है। विजडन के अनुसार, सरफराज को चोट लगने के बाद अपनी कोहनी में कोई समस्या नहीं है।

    प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद सरफराज खान ने इंग्‍लैंड के खिलाफ इसी साल टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। इसके बाद से ही वह मिडिल ऑर्डर में भारतीय टीम का अहम हिस्‍सा बन गए हैं। डेब्‍यू के बाद से ही सरफराज ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। सरफराज खान ने अपने करियर में अब तक 6 टेस्‍ट मैच खेले हैं। इस दौरान 11 पारियों में उन्‍होंने 371 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 37.10 की और स्‍ट्राइक रेट 74.94 की रही है। सरफराज खान टेस्‍ट में अब तक 3 अर्धशतक और 1 शतक लगा चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 150 रन है। सरफराज खान ने अभी तक भारत के बाहर टेस्‍ट मैच नहीं खेला है। ऐसे में ऑस्‍ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर उनकी परीक्षा होगी।

    बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का शेड्यूल

    • पहला टेस्‍ट: 22 से 26 नवंबर
    • दूसरा टेस्‍ट: 6 से 10 दिसंबर
    • तीसरा टेस्‍ट: 14 से 18 दिसंबर
    • चौथा टेस्‍ट: 26 से 30 दिसंबर
    • 5वां टेस्‍ट: 3 से 7 जनवरी

    पहले टेस्‍ट के लिए ऑस्‍ट्रेलिया टीम

    पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।

    बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

    रोहित शर्मा (कप्‍तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, अभिमन्‍यू ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्‍मद सिराज, आकाश दीप, प्रिसिद्ध, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।