Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    238 का स्ट्राइक रेट, सिर्फ चौके-छक्कों से पूरा किया अर्धशतक, TNPL 2023 में चमका एक और भारतीय सितारा- VIDEO

    Sarath Kumar TNPL 2023 1st Qualifier तमिलनाडु प्रीमियर लीग के पहले क्वालिफायर मुकाबले में शरत कुमार ने अपनी तूफानी बल्लेबाज से हर किसी का मन मोह लिया। शरत ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने 50 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे। हालांकि आतिशी पारी खेलने के बावजूद शरत अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। कोवई किंग्स 30 रन से बाजी मारने में सफल रही।

    By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sat, 08 Jul 2023 04:25 PM (IST)
    Hero Image
    Sarath Kumar TNPL 2023 1st Qualifier- Pic Credit- Twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। 238 का स्ट्राइक रेट, बल्ले से एक के बाद निकले कुल आठ गगनचुंबी छक्के। महज 26 गेंदों में 62 रन की तूफानी पारी। 62 में से 52 रन सिर्फ चौके-छक्कों से। तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में एक सितारा चमका है। नाम है शरत कुमार। टूर्नामेंट के पहले क्वालिफायर मुकाबले में शरत ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि फैन्स के साथ-साथ विपक्षी टीम के खिलाड़ी भी उनकी बैटिंग के मुरीद हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरत ने मचाई तबाही

    तमिलनाडु प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर मुकाबले में लायका कोवई किंग्स की भिड़ंत डिंडीगुल ड्रैगंस के साथ हुई। जीत कोवई किंग्स के हाथ लगी, लेकिन फैन्स का दिल ड्रैगंस के बल्लेबाज शरत कुमार ले उड़े। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे शरत ने विपक्षी टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। उन्होंने पहली ही गेंद से तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और जमकर चौके-छक्कों की बरसात कर डाली।

    सिर्फ चौके-छक्कों से अर्धशतक पूरा

    शरत ने 238 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 26 गेंदों पर 62 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान शरत के बल्ले से एक चौका और 8 गगनचुंबी छक्के निकले। यानी शरत ने 52 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे। तमिलनाडु प्रीमियर लीग ने अपने ट्विटर हैंडल पर शरत के विस्फोटक बल्लेबाजी का वीडियो शेयर किया है, जो फैन्स को काफी रास आ रहा है।

    जीत नहीं दिला सके शरत

    हालांकि, शरत कुमार की आतिशी पारी के बावजूद जीत डिंडीगुल ड्रैगंस के हाथ नहीं लगी। लायका किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 193 रन लगाए। टीम की ओर से बी सचिन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों पर 70 रन की आतिशी पारी खेली। इसके जवाब में शरत के लाजवाब इनिंग के बावजूद ड्रैगंस की टीम 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 163 रन ही लगा सकी।