Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गिल और सारा में सब ठीक हो गया? गाबा स्टेडियम पहुंची सचिन की लाडली, सोशल मीडिया पर मचा हो-हल्ला

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 05:37 PM (IST)

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में आयोजित है। पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच के दौरान महान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा शनिवार को ब्रिस्बेन के गाबा में तीसरे टेस्ट के लिए उपस्थित थीं। सारा की उपस्थिति ने सोशल मीडिया पर महफिल लूट ली। फैंस ने खूब कमेंट किए।

    Hero Image
    ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में मैच देखती सारा। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा टीम इंडिया को सपोर्ट करने ब्रिसबेन पहुंची। सारा तेंदुलकर को जहीर खान और हरभजन सिंह के साथ देखा गया। सारा ने अपने सोशल मीडिया पर ब्रिस्बेन स्टेडियम के बाहर की तस्वीर शेयर की। तस्वीर वायरल होने के बाद फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा कि गिल को सपोर्ट करने ऑस्ट्रेलिया गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है। पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश से प्रभावित पहले दिन 13.2 ओवर का ही खेल हो सका। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 28 रन बना लिए थे। मैच के दौरान महान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा शनिवार को ब्रिस्बेन के गाबा में तीसरे टेस्ट के लिए उपस्थित थीं।

    जहीर खान और हरभजन सिंह भी रहे मौजूद

    सारा की उपस्थिति ने सोशल मीडिया पर महफिल लूट ली। सारा को स्टैंड में भारतीय टीम का उत्साहवर्धन करते देखा गया, उनके पीछे पूर्व क्रिकेटर जहीर खान और हरभजन सिंह बैठे थे। सारा की तस्वीरों ने तुरंत सोशल मीडिया पर धूम मचा दी और प्रशंसकों ने खेल के प्रति उनके प्यार को उजागर किया। वहीं, कई फैंस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अब तो सारा भी स्टेडियम में मौजूद हैं तो उम्मीद है कि शुभमन गिल उन्हें निराश नहीं करेंगे।

    सारा ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

    मैच शुरू होने से पहले, सारा ने गाबा में प्रवेश करने से पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो भी पोस्ट किया। ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल बिना किसी नुकसान के 28 रन पर समाप्त किया, जिसमें उस्मान ख्वाजा 19 रन बनाकर नाबाद रहे और नाथन मैकस्वीनी चार रन बनाकर नाबाद लौटे। लगातार बारिश के कारण पहले दिन का मैच धुल गया, जिससे गाबा में आए दर्शकों को बड़ी निराशा हुई।

    बचे हुए दिन का खेल 30 मिनट पहले होगा शुरू

    गौरतलब हो कि पहले दिन बारिश के कारण जल्दी स्टंप्स होने से बचे हुए चार दिनों के लिए खेल 30 मिनट पहले शुरू होगा, जिसमें प्रत्येक दिन कम से कम 98 ओवर फेंके जाएंगे। हालांकि, अगले सप्ताह की शुरुआत में और अधिक बारिश का अनुमान है, लेकिन रविवार के लिए पूर्वानुमान बेहतर है। भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किया। अश्विन और हर्षित राणा की जगह जडेजा और आकाशदीप को शामिल किया।

    यह भी पढे़ं- IND vs AUS: क्‍या दूसरे दिन भी गाबा टेस्‍ट का मजा किरकिरा करेगी बारिश? जानिए ब्रिस्बेन के मौसम का हाल