'जब तुम 21 बार 0 पर आउट हो जाओगे', गौतम गंभीर ने ऐसा कराई थी Sanju Samson की वापसी; स्काई ने दिया था साथ
संजू सैमसन आईपीएल के बाद से कोई मैच नहीं खेले हैं। रक्षाबंधन पर उन्होंने कई खुलासे किए हैं। उनके फैंस इनको जानकर भरोस भी नहीं कर पाएंगे। संजू को आज भी आंध्र प्रदेश में दलीप ट्रॉफी के एक मैच का वह दिन याद है जब सूर्यकुमार यादव उनके पास आए और उनसे वादा किया कि सात मैच होने वाले हैं और सैमसन उन सभी में ओपनिंग करेंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आईपीएल के बाद से कोई मैच नहीं खेले हैं। रक्षाबंधन पर उन्होंने कई खुलासे किए हैं। उनके फैंस इनको जानकर हैरत में पड़ जाएंगे। संजू को आज भी आंध्र प्रदेश में दलीप ट्रॉफी के एक मैच का वह दिन याद है जब सूर्यकुमार यादव उनके पास आए और उनसे वादा किया कि सात मैच होने वाले हैं और सैमसन उन सभी में ओपनिंग करेंगे।
आर अश्विन से उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सैमसन ने याद किया कि कैसे एक बल्लेबाज के लिए कप्तान का ऐसा भरोसा बहुत मायने रखता था। श्रीलंका दौरे पर वह अपने पहले दोनों मैचों में शून्य पर आउट हो गए थे। बचे हुए मौकों का बोझ धीरे-धीरे बढ़ने लगा, जब तक कि गौतम गंभीर ने निराशा को दूर नहीं किया। गंभीर ने सैमसन से एक ऐसी बात कही जिसे वह कभी नहीं भूले, "मैं तुम्हें टीम से तभी निकालूंगा जब तुम 21 बार शून्य पर आउट हो जाओगे।"
2024 में संजू ने मैचों में तीन टी20I शतक जड़े। विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर और दो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विदेश में सेंचुरी लगाईं। हालांकि, आईपीएल 2025 में वह कुछ खास नहीं कर पाए। चोट के कारण वह पूरा सीजन भी नहीं खेले थे। संजू ने 18वें सीजन में 9 मुकाबले खेले और 285 रन बनाए। हाल ही में खबरें आईं कि वह राजस्थान रॉयल्स से अलग हो सकते हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें खरीदने में रुचि दिखाई है।
संजू 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले 177 मैच में 4704 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 31 की और स्ट्राइक रेट करीब 140 की रही है। लीग में संजू ने 26 अर्धशतक के साथ ही 3 शतक भी लगाए हैं। 119 इंडियन प्रीमियर लीग में उनका बेस्ट स्कोर है। उन्होंने 42 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं। इस दौरान 38 पारियों में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 25.32 की औसत और 152.38 की स्ट्राइक रेट से 861 रन बनाए हैं। संजू 3 शतक के अलावा इस प्रारूप में 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।