Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanju Samson Net Worth: करोड़ों में सैलरी, महल जैसा घर… संजू सैमसन की नेटवर्थ उड़ा देगी आपके होश!

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 05:01 PM (IST)

    Sanju Samson संजू सैमसन भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से पहचान बनाई। साल 2013 में आईपीएल से चमके संजू आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। उनकी नेटवर्थ लगभग 75-83 करोड़ रुपये हैं। बीसीसीआई से उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है। साल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने संजू को 18 करोड़ में रिटेन किया था।

    Hero Image
    Sanju Samson Net Worth: कितनी हैं संजू की नेटवर्थ?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sanju Samson Net Worth in Rupees: संजू सैमसन, भारतीय क्रिकेट टीम के एक टैलेंटिड क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान... जिन्होंने मेहनत और लगन के दम पर क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल के पुल्लुविला में 1994 में जन्मे संजू को बचपन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा, लेकिन क्रिकेट के प्रति जो लगाव था, उन्होंने वो नहीं छोड़ा। उनके लिए मील का पत्थर साबित हुआ 2013 का आईपीएल, जब उन्हें उस साल पहला मैच खेलने का मौका मिला और सभी को उन्होंने अपना दीवाना बना लिया।

    पहले ही मैच में उन्होंने 41 गेंदों पर 63 रन स्कोर किए और रातों-रात मशहूर हो गए। कभी मात्र 8 लाख रुपये में बिकने वाले संजू आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। आइए जानते हैं संजू की नेटवर्थ के बारे में।

    Sanju Samson Net Worth: कितनी हैं संजू की नेटवर्थ?

    संजू सैमसन की नेटवर्थ (Sanju Samson करीब 75-83 करोड़ रुपये के आस-पास है। उन्हें भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए मैच फीस भी मिलती हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के साथ कॉन्ट्रेक्ट के तहत उनकी सालाना सैलरी 1 करोड़ रुपये हैं।

    वहीं, 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था। इन 2 स्नोतों के अलावा संजू विज्ञापन, हर मैच की फीस और डोमेस्टिक मैच से भी कमाई करते हैं। आईपीएल 2025 में उनकी सैलरी 18 करोड़ रुपये रही। एक वनडे इंटरनेशनल खेलने के लिए संजू को 6 लाख रुपये मिलते है।वहीं, हर टी-20 इंटरनेशनल के लिए 3 लाख रुपये दिए जाते हैं।

    यह भी पढ़ें: Kerala Cricket League: Sanju Samson पर बरसा छप्‍पर फाड़ पैसा, ऑक्‍शन में सबसे महंगे प्‍लेयर बने

    एंडोर्समेंट डील्स

    30 साल के संजू ने कई अलग-अलग ब्रांडों के साथ साझेदारी की है, जो उनकी कमाई का एक जरिया है। सैमसन ने वॉकमेट, सिंगल.आईडी, ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑफिशियल, यूनिमोनी इंडिया, सालपिडो, जिलेट समेत बाकी के साथ साझेदारी की है।

    संजू सैमसन की संपत्ति

    संजू सैमसन (Sanju Samson Net Worth) की संपत्ति में ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज बेंज जैसी लग्जरी कारों के साथ-साथ केरल में एक शानदार डिजाइनर घर भी शामिल है।

    सैमसन का आलीशान घर

    केरल के अलावा उनके पास बैंगलोर, मुंबई और हैदराबाद में भी संपत्तियां हैं, जिन्हें लगभग 4 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। संजू के पास भारत के विझिनजाम में एक आलीशान डिजाइनर घर भी है, जहां वह अपने परिवार के साथ रहता है। केरल वाले बंगले की कीमत 6 करोड़ रुपये के आस-पास है।