Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले Sanju Samson को जारी हुआ भारत लौटने का फरमान, जानिए क्या है वजह

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 01:35 PM (IST)

    एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले संजू सैमसन को भारत लौटने का फरमान जारी हो गया है। दरअसल सैमसन को केएल राहुल के पूरी तरह से फिट होने के बाद स्वदेश लौटने को कहा गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज को एशिया कप की टीम में बतौर स्टैंड बाय खिलाड़ी रखा गया था। राहुल ने शुक्रवार को बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग की भी प्रैक्टिस की।

    Hero Image
    Sanju Samson: संजू सैमसन को भारत लौटने का फरमान जारी हो गया है।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में 10 सितंबर को भारत की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होनी है। इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी भारत लौट गया है। यह प्लेयर कोई और नहीं, बल्कि संजू सैमसन हैं। केएल राहुल के पूरी तरह से फिट होने के बाद संजू को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजू सैमसन हुए रिलीज

    संजू सैमसन को एशिया कप की टीम में बतौर स्टैंड बाय खिलाड़ी रखा गया था। केएल राहुल की खराब फिटनेस को ध्यान में रखते हुए संजू को टीम में जगह दी गई थी। हालांकि, शुरुआती दो मैच मिस करने के बाद राहुल अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं और उन्होंने नेट्स में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। यही वजह है कि अब संजू को भारत लौटने का फरमान जारी हो गया है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल नहीं किया गया है।

    केएल राहुल हुए फिट

    केएल राहुल पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। राहुल ने अपने एक्स अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। राहुल ने शुक्रवार को बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग की भी प्रैक्टिस की। अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में राहुल प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाते हैं या नहीं। राहुल को अगर प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है, तो ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ सकता है। ईशान ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में नंबर पांच पर खेलते हुए 82 रन जड़े थे।

    बारिश की भेंट चढ़ा था भारत-पाक का मैच

    एशिया कप 2023 में यह दूसरा मौका होगा, जब भारत और पाकिस्तान की टीम एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी। इससे पहले दोनों टीमों की भिड़ंत 2 सितंबर को हुई थी, लेकिन तब बारिश विलेन साबित हुई थी। झमाझम होती बरसात के चलते पाकिस्तान की टीम दूसरी इनिंग में बैटिंग करने नहीं उतर सकी थी और दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट से संतोष करना पड़ा था। हालांकि, इस बार भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व-डे भी रखा गया है।