Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanju Samson House: किसी महल से कम नहीं संजू सैमसन का बंगला, करोड़ों में है कीमत; देखिए ड्रीम घर की PHOTOS

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 09:06 AM (IST)

    Sanju Samson House संजू सैमसन का जन्म 11 नवंबर 1994 को हुआ था। वह एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए भी खेलते है। संजू आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान है। वह विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने थे जब उन्होंने 2019-2020 सीजन में गोवा के खिलाफ केरल के लिए 212 रन बनाए।

    Hero Image
    Sanju Samson के पास केरल में हैं आलीशान घर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sanju Samson House: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में जगह नहीं मिली। वनडे में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को ड्रॉप किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी जगह ऋषभ पंत और केएल राहुल को प्राथमिकता दी गई। संजू केरल टीम के कैंप में शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद उन्हें राज्य टीम द्वारा विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी नहीं चुना गया।

    फिर उनके नेशनल टीम में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुने जाने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बता दें कि संजू ने बेहद ही कम समय में जो पहचान बनाई है, वह वाकई काबिले तारीफ के लायक हैं। आज ऐसे में हम बात करते हैं संजू सैमसन के घर के बारे में।

    Sanju Samson के पास केरल में हैं आलीशान घर

    दरअसल, संजू सैमसन का जन्म 11 नवंबर 1994 को हुआ था। वह एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए भी खेलते है। संजू आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान है। वह विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने थे, जब उन्होंने 2019-2020 सीजन में गोवा के खिलाफ केरल के लिए 212 रन बनाए।

    अगर बात करें संजू सैमसन के घर की तो वह अपनी वाइफ चारुलता सैमसन के साथ केरल में रहते हैं। केरल के अलावा उनके पास बैंगलोर, मुंबई और हैदराबाद में भी संपत्तियां हैं, जिन्हें लगभग 4 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। संजू के पास भारत के विझिनजाम में एक आलीशान डिजाइनर घर भी है, जहां वह अपने परिवार के साथ रहता है। केरल वाले बंगले की कीमत 6 करोड़ रुपये के आस-पास है। 

    संजू के घर में एक शानदार बालकनी भी है, जिससे केरल के शांत मौसम का आनंद लेने में उन्हें मदद मिलती हैं। संजू की वाइफ अपने इंस्टाग्राम पर अपने घर की तस्वीरें शेयर करती रहती है।

    Sanju Samson की नेटवर्थ कितनी है?

    संजू सैमसन की नेटवर्थ लगभग 82 करोड़ रुपये है। उन्होंने ज्यादा तर अंतरराष्ट्रीय मैचों, आईपीएल मैचों, घरेलू सर्किट और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए ये कमाया है। बीसीसीआई के अनुसार 2024 में सैमसन सी-ग्रेड खिलाड़ी हैं, जिससे उन्हें हर साल 1 करोड़ रुपये मिलते हैं।

    वहीं, वह एक विज्ञापन करने के लिए 25 लाख रुपये की मांग करते हैं। संजू ने अलग-अलग रियल एस्टेट संपत्तियों में निवेश किया है, जहां से उन्हें मोटी कमाई होती होगी।