Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC ने संजोग गुप्‍ता को बनाया अपना सातवां सीईओ, Jay Shah ने बधाई देते हुए जमकर की तारीफ

    आईसीसी ने संजोग गुप्‍ता को अपना नया प्रमुख कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्‍त किया है। संजोग गुप्‍ता सोमवार से अपना कार्यभार संभालेंगे। संजोग आईसीसी के सातवें सीईओ बने। आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने संजोग को शुभकामनाएं दी और उम्‍मीद जताई कि उनकी रणनीति आईसीसी के लिए मूल्‍यवान साबित होगी। संजोग ने 2010 में अपने करियर की शुरुआत की थी।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 07 Jul 2025 01:40 PM (IST)
    Hero Image
    संजोग गुप्‍ता आईसीसी के नए सीईओ बने

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने संजोग गुप्‍ता को प्रमुख कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्‍त किया है। आईसीसी के सातवें सीईओ संजोग गुप्‍ता सोमवार से अपना कार्यभार संभालेंगे।

    आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि संजोग गुप्‍तान को आईसीसी के सीईओ के रूप में नियुक्‍त किया गया। संजोग के पास खेल रणनीति और व्यावसायीकरण का व्यापक अनुभव है, जो आईसीसी के लिए अमूल्य होगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने आगे कहा, 'वैश्विक खेलों के साथ-साथ मीडिया एवं मनोरंजन परिदृश्य के बारे में उनकी गहरी समझ, क्रिकेट प्रशंसकों के दृष्टिकोण के बारे में उनकी निरंतर जिज्ञासा और प्रौद्योगिकी के प्रति जुनून, आने वाले वर्षों में खेल को आगे बढ़ाने की हमारी महत्वाकांक्षा में आवश्यक साबित होंगे।'

    यह भी पढ़ें: ICC ने किए बंपर बदलाव, कनकशन से लेकर प्लेइंग-11 तक को लेकर किए बड़े फैसले, जानिए पूरी जानकारी एक क्लिक में

    सर्वसम्‍मति से चुने गए संजोग

    जय शाह ने साथ ही कहा, 'हमारा लक्ष्य पारंपरिक सीमाओं से आगे बढ़ना और क्रिकेट को ओलंपिक में एक नियमित खेल के रूप में स्थापित करना, दुनिया भर में इसका विस्तार करना और इसके मुख्य बाजारों में इसकी जड़ें गहरी करना है।

    आईसीसी चेयरमैन ने कहा, 'हमने इस पद के लिए विभिन्‍न दावेदारों के नाम पर चर्चा की, लेकिन नामांकित समिति ने सर्वसम्‍मति से संजोग को चुना। आईसीसी बोर्ड निदेशक उनके साथ करीब से काम करने पर ध्‍यान लगाएंगे और आईसीसी में सभी की तरफ से मैं उनका स्‍वागत करता हूं।'

    12 दावेदारों को किया गया शॉर्टलिस्‍ट

    संजोग की नियुक्ति आईसीसी द्वारा मार्च में शुरू की गई वैश्विक भर्ती प्रक्रिया के बाद हुई है। इस भूमिका के लिए 25 देशों के 2500 से ज्‍यादा लोगों ने आवेदन किया। उम्मीदवारों में खेल के शासी निकायों से जुड़े नेताओं से लेकर विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ कॉर्पोरेट अधिकारी शामिल थे।

    आईसीसी की मानव संसाधन एवं पारिश्रमिक समिति ने सावधानीपूर्वक समीक्षा की और 12 उम्मीदवारों को चुना, जिनके प्रोफाइल को नामांकन समिति के साथ साझा किया गया, जिसमें आईसीसी के उपाध्यक्ष इमरान ख्वाजा, ईसीबी के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन, एसएलसी के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा और बीसीसीआई के मानद सचिव देवजीत सैकिया शामिल थे।

    संजोग गुप्‍ता ने क्‍या कहा

    एक कठोर शॉर्ट-लिस्टिंग प्रक्रिया के बाद, नामांकन समिति ने सर्वसम्मति से श्री गुप्ता की सिफारिश की। इस सिफारिश को बाद में आईसीसी के चेयरमैन श्री जय शाह ने आगे के मूल्यांकन के बाद मंजूरी दे दी, जिसके बाद इसे पूरे आईसीसी बोर्ड ने मंजूरी दे दी।

    आईसीसी सीईओ बने संजोग गुप्‍ता ने कहा, 'यह अवसर पाना सौभाग्य की बात है, खासकर ऐसे समय में जब क्रिकेट अभूतपूर्व विकास के लिए तैयार है और दुनिया भर में लगभग 2 बिलियन प्रशंसकों का जोशीला समर्थन प्राप्त है। खेल के लिए यह रोमांचक समय है क्योंकि प्रमुख आयोजनों का कद बढ़ रहा है, व्यावसायिक रास्ते बढ़ रहे हैं और महिलाओं के खेल जैसे अवसरों की लोकप्रियता बढ़ रही है। लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट का शामिल होना और प्रौद्योगिकी परिनियोजन/अपनाने में तेजी से वृद्धि दुनिया भर में क्रिकेट आंदोलन के लिए बल-गुणक के रूप में कार्य कर सकती है।'

    संजोग गुप्‍ता के बारे में प्रमुख बातें

    • संजोग गुप्ता ने पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू किया
    • 2010 में स्टार इंडिया (अब जियोस्टार) से जुड़ गए थे
    • 2020 में डिज्नी और स्टार इंडिया में खेल प्रमुख नियुक्त किया गया
    • नवंबर 2024 में वायाकॉम18 और डिज्नी स्टार के विलय के बाद गुप्ता को जियोस्टार स्पो‌र्ट्स का सीईओ नियुक्त किया गया था

    आईसीसी के पूर्व सीईओ

    • डेविड रिच‌र्ड्स
    • मैल्कम स्पीड
    • एलार्डिस
    • डेविड रिचर्डसन
    • हारून लोर्गट
    • मनु साहनी

    यह भी पढ़ें: USA Cricket में मची उथल-पुथल? बोर्ड को जल्द ही बैन कर सकता है ICC; जानिए पूरा मामला