Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन, इस स्टार बल्लेबाज और युजवेंद्र चहल को दिखाया बाहर का रास्ता

    टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले संजय मांजरेकर ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की। उन्होंने विराट कोहली को ओपनिंग जिम्मेदारी दी। मांजरेकर ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है। पूर्व क्रिकेटर ने दो स्पिनर्स को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। इसके अलावा विकेटकीपर के रूप में संजय मांजरेकर की पहली पंसद ऋषभ पंत हैं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 31 May 2024 06:05 PM (IST)
    Hero Image
    संजय मांजरेकर ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन। फोटो- ICC

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) 2 जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। भारत 1 जून को अपना एकमात्र प्रैक्टिस मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। रोहित और भारतीय टीम प्रबंधन के पास प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी समस्या खड़ी है। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अपनी प्लेइंग इलेवन बताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम में बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा कि विराट कोहली को ओपनिंग कराई जाए। संजय मांजरेकर ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है। पूर्व क्रिकेटर ने दो स्पिनर्स को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। इसके अलावा विकेटकीपर के रूप में संजय मांजरेकर की पहली पंसद ऋषभ पंत हैं।

    यशस्वी जायसवाल को बैठाया बेंच पर

    संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा और विराट को पहले और दूसरे स्थान पर रखा। तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को, जबकि चौथे नंबर पर 1 साल से ज्यादा समय बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत को टीम में जगह दी है। संजय ने ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को चुना। उन्होंने कहा कि हार्दिक और ऋषभ को इंडिया के लिए दमदार प्रदर्श करते हुए देखने को लेकर वह उत्साहित हैं।

    यह भी पढे़ं- T20 World Cup 2024 में पहली बार टेम्पररी स्टेडियम में होंगे 8 मैच, जानें मेगा इवेंट से जुड़ी 6 खास जानकारियां

    युजवेंद्र चहल को नहीं दी जगह

    पूर्व क्रिकेट संजय मांजरेकर ने दो स्पिनर्स को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। उन्होंने युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा, उनकी जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। कुलदीप के साथ जडेजा को रखा है। इसके अलावा संजय ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाजों को रखा है। जसप्रीत बुमराह के साथ सिराज को रखा है। साथ ही लेफ्ट ऑर्म पेसर अर्शदीप को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में चुना है।

    संजय मांजरेकर की प्लेइंग इलेवन:-

    रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह

    यह भी पढ़ें- Babar Azam T20I Run: बाबर आजम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 4 हजार रन, अब विराट कोहली के रिकॉर्ड पर निगाहें