Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवराज सिंह ने पोस्ट की 'चिकना चमेला' लुक की तस्वीर, सानिया मिर्जा ने किया ट्रोल

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Mon, 30 Sep 2019 09:13 AM (IST)

    युवराज सिंह अपने चिकना चमेला लुक की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे सानिया मिर्जा ने ट्रोल करने की कोशिश की है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    युवराज सिंह ने पोस्ट की 'चिकना चमेला' लुक की तस्वीर, सानिया मिर्जा ने किया ट्रोल

    नई दिल्ली, जेएनएन। दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने लुक में बदलाव किया है। काफी वक्त तक दाढ़ी में दिखने वाले युवराज अब क्लीन सेव लुक में आ गए हैं। सिक्सर किंग युवराज सिंह ने अपने क्लीन सेव वाले लुक की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस लुक को युवी ने चिकना चमेला नाम दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवराज सिंह ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "न्यू लुक.. चिकना चमेला, या मुझे फिर से दाढ़ी बढ़ा लेनी चाहिए।" इस तस्वीर को देखकर प्रशंसकों को यंग युवराज की याद आ गई। कुछ प्रशंसकों ने उनके इस लुक की तारीफ भी की, लेकिन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का कमेंट थोड़ा हटकर रहा।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    New look 👀 chikna chamela !!😄🤪or should I bring back the beard 🧔?

    A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on

    भारतीय टेनिस स्टार सानिया ने युवी के इस नए लुक पर चुटकी लेते हुए लिखा क्या आप पाउट बनाकर अपनी चिन के नीचे वाली चिन (डबल चिन) को छिपा रहे हैं? हमने इस पर बात की थी। वापस दाढ़ी वाले लुक में आ जाइए। बता दें कि सानिया और युवराज नजदीकी दोस्त माने जाते हैं।

    धौनी ने जेएससीए स्टेडियम में खेला बिलिय‌र्ड्स

    विश्व कप के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को यहां झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के स्टेडियम में बिलिय‌र्ड्स खेलते हुए देखा गया। धौनी ने इस साल हुए विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया था और सेना के साथ भी कुछ समय बिताया था।

    उन्हें जेएससीए के इंडोर कैंपस में आराम करते हुए देखा गया। वह वेस्टइंडीज के दौर और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में नहीं खेले थे। ब्रेक के बढ़ने का मतलब है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी और बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी हिस्सा नहीं लेंगे। वह दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में उपलब्ध होंगे।