Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका ने तोड़ा इस क्रिकेटर के T20 World Cup 2024 खेलने का सपना, बोर्ड भी हुआ हताश, पब्लिक ने मचा दिया हंगामा

    अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाला ये वर्ल्ड कप 2 जून से शुरू हो रहा है। इस वर्ल्ड कप में नेपाल की टीम को भी हिस्सा लेना था और संदीप इस टीम के अहम सदस्य हैं। लेकिन अब वह इस वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। अमेरिका ने संदीप को लेकर सख्त कदम उठाया है और इसी कारण नेपाल की जनता नाराज है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Fri, 31 May 2024 05:54 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप होना है।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कुछ ही दिनों में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है। इसके लिए सभी टीमों ने पहुंचना शुरू कर दिया है। इस बार ये टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है। लेकिन अमेरिका के कारण एक खिलाड़ी का टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया है। ये खिलाड़ी हैं नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाला ये वर्ल्ड कप 2 जून से शुरू हो रहा है। इस वर्ल्ड कप में नेपाल की टीम को भी हिस्सा लेना था और संदीप इस टीम के अहम सदस्य हैं। लेकिन अब वह इस वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की हार के बाद ट्रोल हो गया ये खिलाड़ी, मोटे शरीर, खराब खेल का उड़ रहा मजाक, लोगों ने पापा को भी घसीटा

    नहीं मिला वीजा

    इसका कारण ये है कि अमेरिका ने संदीप को वीजा देने से इनकार कर दिया है। ये दूसरा मौका है जब संदीप का वीजा नामंजूर कर दिया गया है। नेपाल की सरकार और नेपाल क्रिकेट संघ ने संदीप का साथ दिया लेकिन इन दोनों के तमाम प्रायसों के बाद भी अमेरिका ने संदीप को वीजा नहीं दिया। नेपाल क्रिकेट संघ के प्रवक्ता ने कहा, " नेपाल की सरकार, नेपाल क्रिकेट बोर्ड, खेल मंत्रालय द्वारा उठाए गए जरूरी कदमों के बाद भी अमेरीका ने संदीप को वीजा देने से मना कर दिया है।"

    वहीं अमेरिका दूतावास ने कहा है कि वह वीजा के मामले में एक केस पर कुछ नहीं कह सकते क्योंकि ये बातें गुप्त रखी जाती हैं।

    रेप के आरोप में हुए बरी

    संदीप पर एक लड़की ने रेप के आरोप लगाए थे। ये लड़की नाबालिग थी और इसी कारण संदीप की मुश्किलें बढ़ गईं थीं। जिला कोर्ट ने संदीप को इस मामले में आठ साल की सजा सुनाई थी। इसी के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। संदीप ने फिर इस मामले में हाई कोर्ट का रुख किया था जिसमें वह बरी हो गए थे। उनका अमेरिका का विजा रिजेक्ट होने के बाद नेपाल के लोगों में काफी गुस्सा है और वह इसके खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं।

    यह भी पढ़ें- Babar Azam T20I Run: बाबर आजम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 4 हजार रन, अब विराट कोहली के रिकॉर्ड पर निगाहें