इंग्लैंड के लिए खेलते हैं 2 भाई, अब तीसरे को जिम्बाब्वे टीम में मिला मौका; अफगानिस्तान के खिलाफ कर सकता डेब्यू
क्रिकेट के मैदान पर कई भाइयों की जोड़ी देखने को मिली हैं। इनमें से एक है इंग्लैंड के सैम करन और टॉम करन की जोड़ी। सैम और टॉम इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं। उनके पिता केविन करन जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेलते थे। अब सैम और टॉम का भाई बेन करन भी इंटरनेशनल डेब्यू के लिए तैयार है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर कई भाइयों की जोड़ी देखने को मिली हैं। इरफान-यूसुफ, हार्दिक-क्रुणाल, इयान-ग्रेग चैपल, मार्क-स्टीव वॉ, कामरान-उमर अकमल और सैम करन- टॉम करन इनमें से एक हैं। सैम करन और टॉम करन इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं। उनके पिता केविन करन जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेलते थे।
बेन करन भी इंटरनेशनल डेब्यू के लिए तैयार
अब सैम करन और टॉम करन का भाई बेन करन भी इंटरनेशनल डेब्यू के लिए तैयार है। हालांकि, वह इंग्लैंड की ओर से नहीं बल्कि जिम्बाब्वे की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बेन करन को जिम्बाब्वे टीम में मौका दिया गया है। बेन करन का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है।
वनडे और टी20 टीम का हुआ एलान
सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम का एलान किया गया। इस टीम में बेन करन के अलावा जिम्बाब्वे के युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज न्यूमैन न्यामहुरी को भी पहली बार मौका मिला है।
18 साल के न्यूमैन न्यामहुरी ने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 विश्व कप में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया था। वह जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। न्यामहुरी को वनडे के साथ ही टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया है।
Curran, Nyamhuri named in Zimbabwe’s limited-overs squads
Details 🔽https://t.co/RWDCybMDHY pic.twitter.com/G7g07pAmxk
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) December 9, 2024
टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20: 11 दिसंबर, हरारे
- दूसरा टी20: 13 दिसंबर, हरारे
- तीसरा टी20: 14 दिसंबर, हरारे
वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे: 17 दिसंबर, हरारे
- दूसरा वनडे: 19 दिसंबर, हरारे
- तीसरा वनडे: 21 दिसंबर, हरारे
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: Rohit Sharma के बचाव में उतरे विश्व कप विजेता कप्तान, 1 लाइन से आलोचकों की कर दी बोलती बंद
जिम्बाब्वे की टी20 टीम
सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, ताकुदज़्वानाशे काइतानो, वेस्ली माधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा और न्यूमैन न्यामहूरी।
जिम्बाब्वे की वनडे टीम
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, जॉयलॉर्ड गम्बी, ट्रेवर ग्वांडू, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स।
ये भी पढ़ें: SA vs PAK 1st T20I Live Streaming: भारत से हार के बाद अब पाकिस्तान से टकराएगी साउथ अफ्रीका, जानें कैसे देखें मुकाबला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।