Move to Jagran APP

Salim Durani Death: अफगानिस्तान में जन्में एक मात्र भारतीय टेस्ट क्रिकेटर, खेल जगत ने इस तरह दी श्रद्धांजलि

Salim Durani Big Hearted Afghan Who Plays For India। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी (Salim Durani) ने आज यानी 2 अप्रैल को अपनी अंतिम सांसे ली। दुर्रानी काफी लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की जानकारी उनके परिवार ने दी।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiPublished: Sun, 02 Apr 2023 03:38 PM (IST)Updated: Sun, 02 Apr 2023 03:38 PM (IST)
Salim Durani Death: अफगानिस्तान में जन्में एक मात्र भारतीय टेस्ट क्रिकेटर, खेल जगत ने इस तरह दी श्रद्धांजलि
Salim Durani Big Hearted Afghan Who Plays For India

नई दिल्ली,स्पोर्ट्स डेस्क। Salim Durani Big Hearted Afghan Who Plays For India। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी (Salim Durani) ने आज यानी 2 अप्रैल को अपनी अंतिम सांसे ली। दुर्रानी काफी लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की जानकारी उनके परिवार ने दी।

loksabha election banner

बता दें कि  अफगानिस्तान के काबुल में पैदा हुए सलीम दुर्रानी एकमात्र ऐसे अफगानी थे, जिन्होंने भारत के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला। ऐसे में उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। इसी कड़ी में खेल जगत के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने ट्वीट कर शोक जताया है।

Salim Durani ने 88 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी (Salim Durani) ने 2 अप्रैल की सुबह अपनी अंतिम सांसे ली। उन्होंने गुजरात के जामनगर में 88 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। सलीम का जन्म काबुल में हुआ था। उन्होंने भारत के लिए अपना पहला टेस्ट मैच 1 जनवरी 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला था, जो कि उनका डेब्यू मैच था।

बता दें कि जब दुर्रानी 8 महीने के थे, तभी उनका परिवार अफगानिस्तान से कराची आ गया था। इसके बाद जब भारत और पाकिस्तान का बांटवारा हुआ, तो दुर्रानी भारत आ गए। अगर बात करें उनके क्रिकेट करियर की तो स्पिन ऑलराउंडर दुर्रानी ने 29 टेस्ट मैच खेलते हुए 1202 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने 75 विकेट भी चटकाए। भले ही उनके क्रिकेट करियर ज्यादा बड़ा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने फैंस की मांग को पूरा किया। वह दर्शकों के कहने पर छक्के जड़ने के लिए काफी मशहूर थे।

इतना ही नहीं फैंस भी उन्हें खूब पसंद किया करते थे। इसका नजारा साल 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में देखने को मिला। उस दौरान उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था, जिसके बाद फैंस ने मैच के दौरान साइन बोर्ड पर 'नो दुर्रानी नो टेस्ट' लिखकर जमकर बवाल किया।

इतना ही नहीं, सलीम एक ऐसे क्रिकेटर थे जिन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने 1960 में खेल की दुनिया के इस पुरस्कार को लिया था। ऐसे में उनके निधन के बाद पूरे खेल जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। खेल जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी उनके निधन के बाद शोक जताते हुए ट्वीट कर रह है।

सचिन तेंदुलकर ने जताया शोक

जय शाह ने इस तरह दी श्रद्धांजलि

VVS Laxman ने किया ये ट्वीट

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जताया दुख


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.