IND vs PAK: 3 स्पिनर्स के साथ उतरेगा पाकिस्तान? भारत के खिलाफ मैच से पहले टीम कॉम्बिनेशन पर बड़ा खुलासा
India vs Pakistan एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में रविवार को भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। यह मैच दुबई में खेला जाएगा। पहलगाम हमले के बाद दोनों टीम पहली बार आमने-सामने होंगी। ऐसे में इस मुकाबले का विरोध भी हो रहा है। इस बीच पाकिस्तान के सैम अयूब ने मुकाबले को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में रविवार को भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। यह मैच लंबे समय से चर्चा में है। जैसे-जैसे समय करीब आता जा रहा है, इस महामुकाबले की चर्चा और बढ़ती जा रही है। कुछ लोगों को इसका इंतजार है तो कुछ विरोध भी कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के सैम अयूब ने मुकाबले को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है।
जीत के साथ की शुरुआत
पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का जीत के साथ आगाज किया। दुबई में पाकिस्तान टीम ने ओमान को 93 रन से शिकस्त दी। इस मैच में पाकिस्तान ने तीन स्पिनरों सुफियान मुकीम, अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज को मैदान में उतारा। अयूब ने खुद दो ओवर फेंके और केवल आठ रन देकर दो विकेट लिए। अब पाकिस्तान टीम भारत से टकराने के लिए तैयार है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए सैम
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ मैच से पहले कहा कि पाकिस्तान पहले पिच और कंडीशन देखेगी और फिर यह तय करेगी कि तीन स्पिनरों के साथ उतरना है या अतिरिक्त तेज गेंदबाजी विकल्प चुनना है।
सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने कहा, "जैसा कि मैंने कहा एक टीम के रूप में हम एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं। यह एक लंब प्रक्रिया है जहां हम एक-दूसरे का समर्थन करते रहते हैं ताकि खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बना रहे और बदले में हर कोई अलग-अलग समय पर मैच जीतने में योगदान दे सके।"
मैच पर की बात
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अयूब ने कहा, "हमारे हाथ में बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना है। जहां तक रिजल्ट की बात है, कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि उस दिन कौन अच्छा प्रदर्शन करेगा। टीम कॉम्बिनेशन के बारे में आप देख सकते हैं कि हम कंडीशन का आकलन करने की कोशिश करते हैं। मैच के दिन सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि पिच कैसी दिखती है।"
अयूब ने कहा, "अगर पिच सूखी दिखती है तो हमें लगता है कि स्पिनर अहम भूमिका निभाएंगे, इसलिए हम तीन स्पिनरों के साथ उतरते हैं। अगर हमें लगता है कि एक तेज गेंदबाज जरूरी है, तो कोच उसी के अनुसार फैसला लेते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।