Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सईद अजमल और शोएब मलिक का कैच छोड़ना याद है... TNPL में दिखा बिल्कुल वैसा ही नजारा, वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी

    TNPL 2023 2nd Qualifier तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में नेल्लाई किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डिंडीगुल ड्रैगंस को हार का स्वाद चखाया। रोमांच से भरपूर इस मुकाबले में एक बेहद दिलचस्प घटना देखने को मिली जब तीन फील्डर्स मिलकर भी एक कैच को पूरा नहीं कर सके। नेल्लाई किंग्स की ओर से ऋतिक ईश्वरन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों पर 39 रन कूटे।

    By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Wed, 12 Jul 2023 01:04 PM (IST)
    Hero Image
    TNPL 2023 2nd Qualifier- Pic Credit- Twitter

     नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। साल 2008 का वो कैच तो याद ही होगा आपको, जब पाकिस्तान के सईद अजमल और शोएब मलिक यह तय ही नहीं कर सके थे कि कैच असल में पकड़ना किसको है। सईद और शोएब के उस कैच ड्रॉप को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी मीम्स बने थे और पाकिस्तान की फील्डिंग यूनिट पूरे विश्व में शर्मसार हुई थी। ऐसा ही कुछ नजारा अब तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में भी देखने को मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन फील्डर्स के बीच में गिरी गेंद

    नेल्लाई किंग्स की टीम ने डिंडीगुल ड्रैगंस को मात देते हुए तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल का टिकट कटा लिया है। हालांकि, इस मुकाबले में एक बेहद मजेदार घटना घटी। दरअसल, ड्रैगंस के बल्लेबाज सुबोध भाटी ने बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में गेंद को हवा में खेल बैठे। कैच को पकड़ने के लिए कीपर समेत कुल तीन फील्डर आसपास इकट्ठा हुए। हालांकि, सभी फील्डर एक-दूसरे का मुंह ताकते रह गए और कोई भी कैच पकड़ने के लिए आगे नहीं आया। नतीजा यह हुआ कि बॉल तीनों फील्डर्स के बीच में गिरी और सुबोध को जीवनदान मिल गया।

    ऋतिक ईश्वरन ने खेली तूफानी पारी

    नेल्लाई किंग्स को फाइनल का टिकट दिलाने में ऋतिक ईश्वरन ने अहम रोल अदा किया। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 11 गेंदों पर 39 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान ऋतिक ने 36 रन सिर्फ छह छक्के मारकर बटोरे। ऋतिक ने मैच की आखिरी गेंद पर लेग साइड में जोरदार सिक्स जमाते हुए टीम की फाइनल में सीट बुक की।

    एक ओवर में बने 33 रन

    ऋतिक ईश्वरन और अजितेश ने पारी के 19वें ओवर में 33 रन बटोरे। जी किशोर के ओवर में ऋतिक और अजितेश ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए छक्कों की बरसात कर डाली। ओवर की पहली तीन गेंदों पर ऋतिक ने एक के बाद तीन सिक्स जमाए। चौथी गेंद पर ऋतिक का शॉट फिट नहीं बैठा और उनको एक रन से संतोष करना पड़ा।

    ओवर की पांचवीं गेंद पर अजितेश ने भी हाथ खोले और जोरदार सिक्स जमाया। गेंदबाज किशोर से किस्मत भी रुठी हुई नजर आई और उनके हाथ से ओवर की लास्ट गेंद नो बॉल निकली, जिस पर एक रन बना। स्ट्राइक पर लौटे ऋतिक ईश्वरन ने आखिरी गेंद का भी वही हश्र किया, जो उन्होंने पहली तीन बॉल का किया था।