Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन तेंदुलकर ने अनोखे अंदाज में सोशल मीडिया पर स्‍टीव बकनर की उड़ाई खिल्‍ली, 3 दिन बाद में आ रही मजेदार कमेंट्स की बाढ़

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 12:52 PM (IST)

    दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने 16 तारीख को सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उन्होंने एक अंपायर का नाम पूछा था जिसे स्टंप पेड़ की तरह दिखाई देते थे। सचिन के फैंस ने तुरंत स्टीव बकनर का नाम लिया। इस पोस्ट को तीन दिन हो गए हैं और अभी तक ये पोस्ट सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है।

    Hero Image
    सचिन तेंदुलकर की पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने 16 नवंबर को सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में सचिन ने इनडायरेक्ट तरीके से वेस्टइंडीज के पूर्व अंपायर स्टीव बकनर पर निशाना साधा था। सचिन की इस पोस्ट को तीन दिन हो गए हैं लेकिन अभी भी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचाए हुए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टीव बकनर वो अंपायर माने जाते हैं जिन्होंने सचिन को कई दफा गलत आउट दिया। गेंद सचिन के बल्ले के पास से भी निकले तो बकनर उन्हें विरोधी टीम के अपील करने पर आउट दे देते थे। बकनर की वजह से कई बार सचिन शतक से चूक गए। पैड पर कहीं पर भी बॉल लगने पर बकनर ने सचिन ने कई दफा आउट दिया है।

    यह भी पढ़ें- On This Day: थम गई थी मुंबई, वानखेड़े में उतर आए थे सितारे, जब क्रिकेट के भगवान को विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

    सचिन की पोस्ट वायरल

    सचिन ने जो पोस्ट किया है उसमें वह एक गार्डन में हैं और स्टांस लेकर खड़े हैं। उनके पीछे तीन पेड़ हैं जो एक साथ हैं, ठीक उसी तरह से जिस तरह से स्टंप होते हैं। इस फोटो के साथ सचिन ने लिखा, "क्या आप बता सकते हैं कि किस अंपायर को स्टंप इतने बड़े दिखते थे।"

    सचिन का ये पोस्ट करना था कि फैंस ने तुरंत स्टीव बकनर को निशाने पर ले लिया। सभी ने बकनर का नाम लिया। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी बकनर का नाम लिया। पठान ने लिखा, "अगर डीआरएस होता तो ये शख्स मैदान से कोसों दूर भागता- स्टीव बकनर।"

    बना दिए मीम्स

    सचिन के इस पोस्ट के बाद फैंस ने बकनर को लेकर काफी मीम्स भी बना दिए। बकनर ने गाबा टेस्ट में सचिन को तब एलबीडब्ल्यू आउट दिया था जब गेंद स्टम्पस से काफी ऊपर जा रही थी। टोनी ग्रैग ने इसे भयानक फैसला बताया था। 2005 कोलकाता टेस्ट मैच में भी बकनर ने सचिन को गलत कैच आउट दिया था जिसमे वह शतक से चूक गए थे।

    यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर का नाम लेते डोनाल्ड ट्रम्प की फिसल गई थी जुबान, जमकर हुए थे ट्रोल, आईसीसी ने भी खीचीं थी टांग