Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन तेंदुलकर ने बताई कब रिलीज होगी उनपर बनी बायोपिक फिल्म

    By Bharat SinghEdited By:
    Updated: Mon, 13 Feb 2017 06:08 PM (IST)

    सचिन तेंदुलकर ने खोला राज, कब रिलीज होगी उन पर बनी फिल्म। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सचिन तेंदुलकर ने बताई कब रिलीज होगी उनपर बनी बायोपिक फिल्म

    नई दिल्ली, जेएनएन। मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने अपनी जिंदगी पर बन रही फिल्म की रिलीज की तारीख का एलान कर दिया है। सचिन ने एक ट्वीट के जरिए इस तारीफ की घोषणा की है।

    सचिन की घोषणा के मुताबिक उनकी बायोग्राफी 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' 26 मई, 2017 को रिलीज होगी। इस फिल्म का पहला पोस्टर पिछले साल अप्रैल में जारी किया गया था। वहीं, इसके नाम का ऐलान खुद सचिन तेंदुलकर ने एक ट्विटर कॉन्टेस्ट के जरिए किया था। सचिन की ओर से ट्वीट किए जाने के बाद ही यह पोस्टर वायरल हो गया था। सचिन ने लिखा था कि शाहरुख खान, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली ने फिल्म देखने में दिलचस्पी दिखाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2013 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले सचिन तेंदुलकर की ऑटोबायग्राफी 'प्लेइंग इट माइ वे' उनके रिटायरमेंट के कुछ दिनों बाद ही प्रकाशित हुई थी। सचिन तेंदुलकर ने केवल 16 साल की उम्र में 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।

    वनडे मैचों में दोहरा शतक जमाने वाले वह पहले बल्लेबाज थे। यही नहीं टेस्ट और वनडे मैचों में अधिकतम शतक जमाने का रेकॉर्ड भी उनके ही नाम है। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक हैं। ऐसा अब तक किसी और बल्लेबाज ने नहीं किया है। सचिन ने टेस्ट मैचों में 51 और वनडे मैचों में 49 शतकीय पारियां खेली हैं।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    आमतौर पर विवादों से दूर रहने वाले सचिन के जीवन से क्रिकेट के मैदान और इससे बाहर की कई रोमांचक घटनाएं जुड़ी हैं। क्रिकेट प्रेमियों को जरूर इस फिल्म का इंतजार होगा।

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें