Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की शर्मनाक हार के बाद फूटा Sachin Tendulkar का गुस्सा, 3 बड़े सवाल दागकर सबकी खटिया खड़ी की

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को भी कीवी टीम ने जीत लिया। तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से मात दी और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम की। टीम इंडिया के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद सचिन तेंदुलकर भी काफी निराश नजर आए। उन्होंने इस हार के बाद एक्स पर पोस्ट शेयर कर 3 सवाल खड़े किए।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 03 Nov 2024 07:18 PM (IST)
    Hero Image
    Sachin Tendulkar ने टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार का बताया कारण

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम को न्यूजीलैड के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवाई और इस शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी टीम इंडिया को लताड़ लगाई। उन्होंने सिर्फ दो खिलाड़ियों की तारीफ की और शॉट सेलेक्शन समेत कई चीजों को लेकर सवाल खड़े किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sachin Tendulkar ने टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार का बताया कारण

    दरअसल, मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रनों से हराया। इस मैच में जीत के साथ कीवी टीम ने इतिहास रचा, क्योंकि इस जीत के साथ ही उन्होंने भारत को 3-0 से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया। भारत को आखिरी पारी में जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया 121 रनों पर ही सिमट गई।

    न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 235 रन बनाए और दूसरी पारी में 174 रन बनाए थे। भारत ने पहली पारी में 263 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में पूरी टीम 121 रनों पर सिमट गई। इस हार के बाद महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का भारतीय टीम पर गुस्सा फूटा।

    यह भी पढ़ें: WTC Final 2025: घबराइए मत, अभी भी Team India डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच सकती है, जानिए कैसे

    मास्टर-ब्लास्टर सचिन ने ट्वीट कर लिखा कि भारत में 3-0 से हारना बहुत मुश्किल है और इसके लिए आत्मनिरीक्षण की जरूरत है। क्या यह तैयारी की कमी थी, खराब शॉट चयन था, या मैच से पहले अभ्यास की कमी थी?

    सचिन ने आगे लिखा कि शुभमन गिल ने पहली पारी में अच्छा किया और ऋषभ पंत दोनों पारियों में शानदार रहे। उनका फुटवर्क चैलेंजिंग पिच पर शानदार रहा। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की तारीफ भी की। सचिन ने भारत के खिलाफ 0-3 से मिली जीत का पूरा श्रेय न्यूजीलैंड को दिया। 

    बता दें कि न्यूजीलैंड ने भारत को पहले टेस्ट में 8  विकेट से हराया था। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 113 रन से हार का सामना करना पड़ा था। तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 25 रनों से जीत हासिल की।