Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sachin Tendulkar ने दिल खोलकर की Stuart Broad की तारीफ, बेहद ही खास अंदाज में दी विदाई; वायरल हो गया पोस्ट

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 11:34 AM (IST)

    दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई एशेज 2023 उनके करियर की आखिरी सीरीज थी। पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हराया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने आखिरी टेस्ट में ऐसा कमाल कर दिखाया जो आज से पहले 146 साल के टेस्ट इतिहास में कोई भी नहीं कर सका।

    Hero Image
    Ashes 2023: Sachin Tendulkar ने खास अंदाज में Stuart Broad को दी विदाई

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई एशेज 2023 उनके टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज थी।

    पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हराकर सीरीज बराबरी पर खत्म की। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने आखिरी टेस्ट में ऐसा कमाल कर दिखाया जो आज से पहले 146 साल के टेस्ट इतिहास में कोई भी नहीं कर सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने बल्लेबाजी करते हुए आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपनी पारी का अंत किया और गेंदबाजी में भी एक विकेट हासिल कर अपने आखिरी मैच को यादगार बनाया।

    स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास के बाद कई दिग्गज उनको लेकर पोस्ट शेयर कर रहे है। इस कड़ी में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है, जिन्होंने बेहद ही शानदार अंदाज में ब्रॉड को फेयरवेल मैसेज किया है। सचिन ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर स्टुअर्ट की जमकर तारीफ की है।

    Ashes 2023: Sachin Tendulkar ने खास अंदाज में Stuart Broad को दी विदाई

    दरअसल, क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सोमवार को देर रात ट्विटर पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनकी खूब तारीफ की।

    सचिन ने कहा कि एक अद्भुत करियर का अंत हो गया। स्टुअर्ट जिनकी बेहतरीन स्पैन और जज्बे से गेंदबाजी करना हमेशा के लिए क्रिकेट इतिहास में याद रखा जाएगा। आपने बेहद ही बेमिसाल तरीके से करियर का अंत किया। आने वाली पारियों को इंजॉय करिए।

    इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर ने एशेज 2023 (Ashes 2023) के बराबरी पर समाप्त होने के बाद बेन स्टोक्स के लिए भी एक मैसेज लिखा। उन्होंने लिखा, इंग्लैंड टीम शुरुआत में 0-2 से पीछे चल रही थी, लेकिन जिस तरह से इंग्लैंड ने मैच में वापसी की ये ही दर्शाता है कि टेस्ट क्रिकेट का लेवल अलग है जहां कभी भी कुछ भी पलट सकता है। ये सीरीज काफी सालों तक याद की जाएगी।