Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्रिकेट के भगवान' ने फिर दिखाया बड़ा दिल, हजारों गरीब लोगों की मदद की

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Sun, 10 May 2020 07:37 AM (IST)

    क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने फिर से अपना बड़ा दिल दिखाया है और हजारों गरीब लोगों की मदद की है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    'क्रिकेट के भगवान' ने फिर दिखाया बड़ा दिल, हजारों गरीब लोगों की मदद की

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने फिर से अपना बड़ा दिल दिखाया है। सचिन तेंदुलकर ने हजारों गरीब लोगों की मदद की है। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से तमाम परेशानियों का सामना कर रहे 4000 गरीब लोगों की आर्थिक मदद की है। इससे पहले भी सचिन तेंदुलकर इस संकट में देशवासियों की मदद कर चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मदद के तौर पर कितनी राशि दी है, इसका पता नहीं चला। तेंदुलकर ने यह दान मुंबई की गैर सरकारी संगठन हाई 5 को दिया है। तेंदुलकर ने इस बारे में ट्वीट किया है। सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि दैनिक वेतन प्राप्त करने वाले परिवारों के समर्थन में हाई 5 के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। इससे साफ हो गया है कि सचिन तेंदुलकर ने हजारों लोगों को बड़ी मदद दी है। 

    इस संस्था ने भी ट्वीट कर जरूरमंदों की मदद के लिए सचिन तेंदुलकर का आभार जताया। हाई 5 संस्था ने ही बताया था कि सचिन ने 4000 लोगों की मदद की है। सचिन ने बीएमसी के स्कूल के कुछ बच्चों की भी मदद की है। बता दें कि इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री राहत कोष और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में भी बड़ा दान दिया था। सचिन ने 25-25 लाख रुपये पीएम और सीएम रिलीफ फंड में जमा कराए थे। 

    बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का केंद्र महाराष्ट्र है, जहां सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। ऐसे में लोगों की मदद के लिए खेल जगत और फिल्मी जगत के सितारे सामने आ रहे हैं।