'क्रिकेट के भगवान' ने फिर दिखाया बड़ा दिल, हजारों गरीब लोगों की मदद की
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने फिर से अपना बड़ा दिल दिखाया है और हजारों गरीब लोगों की मदद की है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने फिर से अपना बड़ा दिल दिखाया है। सचिन तेंदुलकर ने हजारों गरीब लोगों की मदद की है। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से तमाम परेशानियों का सामना कर रहे 4000 गरीब लोगों की आर्थिक मदद की है। इससे पहले भी सचिन तेंदुलकर इस संकट में देशवासियों की मदद कर चुके हैं।
हालांकि, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मदद के तौर पर कितनी राशि दी है, इसका पता नहीं चला। तेंदुलकर ने यह दान मुंबई की गैर सरकारी संगठन हाई 5 को दिया है। तेंदुलकर ने इस बारे में ट्वीट किया है। सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि दैनिक वेतन प्राप्त करने वाले परिवारों के समर्थन में हाई 5 के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। इससे साफ हो गया है कि सचिन तेंदुलकर ने हजारों लोगों को बड़ी मदद दी है।
Best wishes to team Hi5 for your efforts in supporting families of daily wage earners. https://t.co/bA1XdQIFhC" rel="nofollow
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 8, 2020
इस संस्था ने भी ट्वीट कर जरूरमंदों की मदद के लिए सचिन तेंदुलकर का आभार जताया। हाई 5 संस्था ने ही बताया था कि सचिन ने 4000 लोगों की मदद की है। सचिन ने बीएमसी के स्कूल के कुछ बच्चों की भी मदद की है। बता दें कि इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री राहत कोष और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में भी बड़ा दान दिया था। सचिन ने 25-25 लाख रुपये पीएम और सीएम रिलीफ फंड में जमा कराए थे।
Thanks @sachin_rt for proving once again that #sports encourages compassion! Your generous donation towards our #COVID19 fund enables us to financially aid 4000 underprivileged people, including children from @mybmc schools. Our budding sportspersons thank you, Little Master!😊
— Hi5 Youth Foundation (@hi5youth) May 7, 2020
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का केंद्र महाराष्ट्र है, जहां सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। ऐसे में लोगों की मदद के लिए खेल जगत और फिल्मी जगत के सितारे सामने आ रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।