Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलने को लेकर सचिन तेंदुलकर ने उठाया बड़ा कदम, बीसीसीआई और ईसीबी से की बात

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 11:22 PM (IST)

    भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज को पटौदी ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है। ऐसी खबरें थी कि इस सीरीज का नाम बदलने जा रहा है जिसे कुछ वजह से अभी रोक दिया गया है। इसी संबंध में सचिन तेंदुलकर ने बीसीसीआई और ईसीबी से बात की है।

    Hero Image
    सचिन तेंदुलकर ने बीसीसीआई और ईसीबी से की बात

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पटौदी ट्रॉफी का नाम बरकरार रखने के संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से बात की है। भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। इसी दौरे पर इस ट्रॉफी का नाम बदलने वाला था और पटौदी ट्रॉफी को रिटायर कर सचिन-एंडरसन ट्रॉफी किया जाना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कदम की जमकर आलोचना हुई और इसे देखते हुए पटौदी ट्रॉफी का नाम न बदलने की बात को टाल दिया गया। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन ने बीसीसीआई और ईसीबी से बात करते हुए अपील की है कि पटौदी ट्रॉफी का नाम नहीं बदला जाए।

    यह भी पढ़ें- फादर्स-डे के दिन भावुक हो गए विराट कोहली, पिता को याद करते हुए लिखा इमोशनल पोस्ट

    नहीं बदला जाएगा नाम

    रिपोर्ट के मुताबिक, अपील के बाद इस ट्रॉफी का नाम नहीं बदल जाएगा। ईसीबी ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, "हां, भारत और इंग्लैंड सीरीज को पटौदी के नाम से ही जाना जाएगा।"

    इस ट्रॉफी का नाम इफ्तिखार अली खान पटौदी और मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर रखा गया था। दोनों ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रहे हैं। मार्च में पटौदी परिवार को लिखा था कि वह अब इस ट्रॉफी का रिटायर करना चाहते हैं और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम पर इसका नाम रखना चाहते हैं।

    दोनों के नाम हैं कई रिकॉर्ड

    सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा रन भी हैं। वहीं एंडरसन इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 704 विकेट लिए है। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। वहीं एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।

    यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया से बर्दाश्त नहीं हो रही WTC Final की हार, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन को बाहर करने की उठने लगी मांग